APJ Abdul Kalam Motivational Thoughts: ‘मिसाइल मैन’ यानी देश के 11वें राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) की आज 8वीं पुण्यतिथि है। ये 27 जुलाई 2015 का दुर्भाग्यपूर्ण दिन था, जब शिलांग में भाषण देते हुए उनकी हृदय गति रुक गई और 83 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
गौरतलब है कि डॉ. कलाम ना केवल एक महान राष्ट्रपति थे, बल्कि विज्ञान और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी उन्होंने अतुलनीय योगदान दिया है। उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत-सी विपरीत परिस्थितियों का सामना किया, बावजूद इसके कभी इन परिस्थितियों के आगे हार नहीं मानी। यही वजह है कि उनका जीवन हमेशा से ही लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। देश का सर्वोच्च पद प्राप्त करने के बाद भी कलाम हमेशा जमीन से जुड़े रहे। अपने इसी साधारण जीवन लेकिन उच्च विचारों के चलते अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम युवाओं के लिए मिसाल रहे हैं। इसी कड़ी में आज उनकी पुण्यतिथि पर मिसाइल मैन को याद करते हुए आइए पढ़ते हैं उनके द्वारा कही हुई कुछ प्रेरणादायक बातें-
एपीजे अब्दुल कलाम की प्रेरक बातें-
एपीजे अब्दुल कलाम ने एक बार कहा था कि ‘इंतजार करने वाले को केवल उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।’ इस तरह वे प्रयास करने और कुछ हासिल करने के लिए कदम आगे बढ़ाने पर हमेशा जोड़ देते रहे।
वे कहते थे कि ‘जीवन में सफलता का आनंद तभी आता है, जब वो सफलता कठिनाई से प्राप्त की जाती है।’
‘जिंदगी और समय, विश्व के दो सबसे बड़े टीचर हैं। जिंदगी हमें समय का सही उपयोग करना सिखाती है, जबकि समय हमें जिंदगी की उपयोगिता बताता है।’
‘मुझे पूरा यकीन है कि जब तक किसी ने नाकामयाबी की कड़वी गोली न चखी हो, वो कायमाबी के लिए पर्याप्त महत्वाकांक्षा नहीं रख सकता।’
‘शिखर पर पहुंचने के लिए सामर्थ्य चाहिए, फिर वो चाहे माउंट एवेरेस्ट का शिखर हो या आपके करियर का।’
‘जीवन में पहली सफलता के बाद रूकें नहीं, क्योंकि अगर आप दूसरे प्रयास में असफल हो गए तो लोग यही कहेंगे कि आपकी पहली सफलता भाग्य की वजह से मिली थी।’
‘सपने तभी सच होते हैं जब हम सपने देखना शुरू करते हैं। ध्यान रहे सपना, वो नहीं जो आपने नींद में देखा है, सपने तो वो होते हैं जो आपको नींद आने ही नहीं देते हैं।’
‘जिस दिन आके सिग्नेचर आटोग्राफ में बदल जाए, उस दिन मान लीजिए आप कामयाब हो गए हैं।’
‘आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, विफलता नामक बीमारी को मारने के लिए सबसे अच्छी दवा है। ये आपको एक सफल व्यक्ति बना देगी।’
‘अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो, तो सबसे पहले सूरज की तरह जलना सीखों।’