नमक का इस्तेमाल सभी घरों में होता है और यह खाने के स्वाद को बढ़ा देता है। नमक के बिना खाने में कोई स्वाद नहीं आता है। हालांकि सिर्फ खाना बनाने के लिए नहीं बल्कि नमक का इस्तेमाल और भी कई चीजों के लिए किया जा सकता है। नमक का इस्तेमाल करके आप रोजाना की कई घरेलू समस्याओं को कम कर सकते हैं और अधिक मेहनत करने से भी बच सकते हैं। ये घरेलू समस्याएं घर के सिंक को साफ करने से लेकर वॉशरूम साफ करने तक को लेकर हो सकती है। आइए जानते हैं कि नमक का इस्तेमाल खाने के अलावा और किन घरेलू समस्याओं को कम करने के लिए किया जा सकता है।
हाथों के गंध को कम करने के लिए
प्याज और लहसुन को काटने के बाद कई लोगों के हाथो से गंध आती है और कई बार साबून से धोने के बाद भी यह गंध खत्म नहीं होती है। ऐसे में आप नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। नमक में सिरका मिलाएं और इसे अपने हाथों पर रब करें, इससे आपके हाथों से दुर्गंध खत्म हो जाएगी।
सिंक को साफ करने के लिए
यदि आपका सिंक बहुत गंदा हो गया है और इसे साफ करने में परेशानी हो रही है और आप गर्म पानी में नमक मिलाएं और उससे सिंक को अच्छी तरह रब करें। ऐसा करने से आपके सिंक की गंदगी दूर हो जाएगी और बैक्टीरिया और कीटाणु भी नष्ट हो जाएंगें।
कपड़ों से दाग हटाने के लिए
कई बार कपड़ों में दाग लगने की वजह से आपको अपने पसंदीदा कपड़ों को फेंकना पड़ जाता है। ऐसे में नमक आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। नमक को गर्म पानी में मिलाएं और उसमें अपने दाग लगे हुए कपड़ें को 1 घंटे तक भिगोकर छोड़ दें। इससे दाग आसानी से हट जाता है।
फलों को लड़ने से बचाता है
कई फल ऐसे होते हैं जिन्हें काट कर यदि आप छोड़ देते हैं तो वह काले पड़ने लगते हैं, ऐसे में आपको उसे फेंकना पड़ जाता है। इसलिए नमक का इस्तेमाल आपके लिए लाभकारी होता है। फलों को काटने के बाद इसपर हल्का नमक छिड़क कर रख दें और खाते वक्त इसे अच्छी धो लें।


