Aprajita Winter Care Tips: सर्दियों के मौसम में तापमान गिरने और धूप कम होने के कारण कई पौधों की ग्रोथ धीमी हो जाती है। इस मौसम में पौधों को अन्य दिनों की तुलना में थोड़ी अधिक देखभाल की जरूरत होती है। अपराजिता (Clitoria ternatea) ऐसा पौधा है, जो सर्दियों में भी अच्छी ग्रोथ करता है, लेकिन सही पोषण, पानी और धूप की कमी के कारण इसकी पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं।

ऐसे में अगर आपके अपराजिता के पौधे की ग्रोथ कम हो गई है या पत्तियां पीली होने लगी हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान विंटर केयर टिप्स अपनाकर आप पौधे को दोबारा हरा-भरा बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं। इससे पौधे पर फिर से भरपूर फूल आने लगेंगे।

धूप का रखें ख्याल

सर्दियों के मौसम में कम ही धूप निकलती है। ऐसे में अगर आप पौधे को गमले में लगा रखे हैं, तो इसे छत पर या फिर बालकनी में रख सकते हैं। इससे पौधे को सीधी धूप मिल जाएगी, जिससे पौधा फिर से ग्रोथ करने लगेगा।

पानी का रखें खास ख्याल

ठंड के मौसम में पौधों की मिट्टी जल्दी नहीं सूखती है। ऐसे में पौधों में पानी डालते समय कुछ खास ध्यान रखना होता है। आप अपराजिता के पौधे में तभी पानी डालें, जब इसकी मिट्टी ऊपर से सूखी नजर आए। आप सप्ताह में दो बार पानी डाल सकते हैं। हालांकि, पानी डालते समय इस बात का ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न हो।

समय-समय पर डालें मिट्टी और खाद

अपराजिता के पौधे को पोषण की जरूरत होती है। ऐसे में आप एक माह में एक-दो बार गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट या सरसों खली जरूर डालें। इससे पौधे को जरूरी पोषण मिल जाएगा और पौधे पर फूल खिलने लगेंगे।

पौधे को ठंड से करें बचाव

सर्दियों में पौधे को ठंड से बचाना भी जरूरी होता है। दरअसल, इस दौरान कई जगहों पर कड़ाके की ठंड पड़ती है, जिससे पौधा खराब भी हो जाता है। ऐसे में रात के समय पौधे को कपड़े से ढक सकते हैं। इससे पौधे पर ठंड का असर कम हो जाएगा।

नीम के तेल का करें छिड़काव

ठंड में कई बार कीट पौधे को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे इसकी ग्रोथ रुक जाती है। ऐसे में आप समय-समय पर नीम तेल का छिड़काव करते रहें। इससे कीट दूर रहते हैं और पौधा हेल्दी बना रहता है।