Antiaging Oil: उम्र बढ़ना एक नेचुरल प्रोसेस है और समय के साथ हमारी स्किन की स्थिति ऐसी ही होती जाती है। दरअसल, जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाती है तो स्किन सेल्स एजिंग की वजह से अपनी नमी और हाइड्रेशन को खो देते हैं। इससे त्वचा की बनावट बिगड़ जाती है और फिर स्किन झुर्रियों और फाइन लाइन्स की शिकार हो जाती है। ऐसे में शुरुआत से ही कुछ घरेलू नुस्खे को अपनाना आपके काम आ सकता है जैसे कि ये एंटी एजिंग ऑयल (best face oil for glowing skin)। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर लगाना शुरू कर दें ये 4 तेल-Antiaging oil for wrinkles and fine lines

आर्गन ऑयल-Argan Oil

आर्गन ऑयल का इस्तेमाल आप त्वचा को नमी प्रदान करने के लिए कर सकते हैं। दरअसल, आर्गन ऑयल में मौजूद फैटी एसिड त्वचा के अंदर पोर्स में जाकर सेट हो जाते हैं और फिर त्वचा को हाइड्रेटेड रखते हैं। इससे स्किन की बनावट अच्छी होती है और स्किन सेल्स की एजिंग में कमी आती है। इस प्रकार से झुर्रियों और फाइन लाइन्स में कमी आती है।

जोजोबा ऑयल-Jojoba Oil

जोजोबा ऑयल एक्ने, सोरायसिस, सनबर्न और फटी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करके लक्षणों में राहत पहुंचाने का काम करती है। इसका उपयोग त्वचा के सेल्स को पुनर्विकास को प्रोत्साहित करने के लिए भी किया जाता है। इस प्रकार से इस तेल को लगाना स्किन के लिए फायदेमंद है।

रोजहिप ऑयल-Rosehip Oil

रोजहिप ऑयल (Rosehip Oil), गुलाब के पिछले हिस्से बना तेल है। गुलाब के तेल में मौजूद रेटिनोइड्स आपकी त्वचा को चमकदार बनाने, ब्लैकहेड्स को रोकने और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। गुलाब के तेल में लिनोलिक एसिड भी होता है, जो स्किन के टैक्सर को सही करने में मददगार है। गुलाब का तेल एक्जिमा के इलाज में मदद कर सकता है, त्वचा की सूजन खुजली और रेडनेस में कमी आ सकती है।

कास्टर आयल-Castor Oil

अरंडी के तेल या कास्टर आयल में फैटी एसिड होते हैं जिनमें मॉइस्चराइजिंग, त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ाने वाले और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। ये फैटी एसिड झुर्रियों को कम करने में भी मदद कर सकते हैं। अरंडी के तेल में वातकारक गुण भी होते हैं जो आपकी त्वचा की बनावट और इनके सेल्स को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। तो 40 की उम्र के बाद इन 4 तेल का इस्तेमाल शुरू करें।