सर्दियों के मौसम में ठंड से बचना काफी जरूरी होता है। हालांकि, इस मौसम में भी ठंड से बचने के साथ-साथ स्टाइल भी किया जा सकता है। अगर आप भी सर्दियों में अपने विंटर लुक को ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाए रखना चाहती हैं, तो बूट्स आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

दरअसल, बूट्स आपके पैरों को गर्म तो रखते ही हैं, साथ ही आपके हर आउटफिट में मॉडर्न टच भी जोड़ते हैं। ऐसे में इस सीजन भी मार्केट में कई नए और स्टाइलिश बूट्स डिजाइन्स ट्रेंड में हैं, जिन्हें आप आसानी से पहन सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ खास और ट्रेंडी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

फोटोः Pinterest

सर्दी के मौसम में आप इन एंकल बूट्स को भी पहन सकती हैं। ये बूट्स विंटर फ़ैशन के लिए एकदम परफेक्ट हैं। इन्हें जींस, जैगिंग्स या शॉर्ट ड्रेसेज़ के साथ पहन सकती हैं।

फोटोः Pinterest

ब्लैक लेस अप एंकल बूट्स इस विंटर सीजन में भी आप पहन सकती हैं। इसको कैजुअल से लेकर स्टाइलिश लुक तक हर जगह आप ट्राई कर सकती हैं। इनका सॉलिड सोल और कम्फर्टेबल डिजाइन आउटडोर में भी अच्छी ग्रिप देते हैं।

फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest
फोटोः Pinterest