गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का तीन दिवसीय प्री वेडिंग शूट 3 मार्च को समाप्त हो गया। देश के जाने-माने रईस मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और होने वाली बहु राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग शूट की तैयारियां बेहद खास थी। शादी से पहले के इस कार्यक्रम की तैयारियां शादी से कुछ कम नहीं थी। तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में हर किसी की निगाह अंबानी फैमिली में शामिल होने वाली दुल्हन की तरफ थी।

प्री वेडिंग शूट का तीसरा और आखिरी दिन बेहद खास था। इस दिन की थीम ‘Hastakshar’ थी जिसमें राधिका मर्चेंट किसी अफसरा से कम नहीं लग रही थीं। ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट्स में ग्रेसफुल और एलिगेंट के साथ-साथ क्लासी लुक में राधिका ने सबको हैरान कर दिया।

सोफियाना अंदाज में गुलाबी रंग का लहंगा पहनकर राधिका दुल्हन लग रही थीं। सेरेमनी में पूरा अंबानी परिवार भी ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट्स में दिखा। आने वाले मेहमान भी कुछ कम नहीं थे। इस समारोह में मौजूद मेहमान भी एक से बढ़कर एक इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट्स में दिखें। आइए जानते हैं कि प्री-वेडिंग पार्टी के समापन पर राधिका ने किस डिजाइनर का लहंगा पहना था और पार्टी में शामिल मेहमानों के लिबास किस तरह खास थे।

राधिका मर्चेंट का लहंगा किसने डिजाइन किया था?

प्री वेडिंग शूट के तीसरे और आखिरी दिन महाआरती के भव्य आयोजन के बाद राधिका पूरे दुल्हन के लिबास में नजर आईं। राधिका ने गुलाबी रंग का डिजाइनर लहंगा पहना, जिसे मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण ताहिलियानी ने डिजाइन किया था। लहंगे का कलर गोल्डन एंड ब्लश पिंक था जिस पर हाथ से जरी-जरदोजी की जड़ाऊ कढ़ाई की गई थी। उनके लहंगे की खूबसूरती को उभारने के लिए उसके घेरे पर जालीदार वर्क किया गया था। लहंगे में सिल्क एंड ऑर्गेंजा मिक्स्ड कपड़े पर पैच डिजाइन किया गया था जिसमें तरह तरह के रंगों का इस्तेमाल करके कढ़ाई की गई थी।

ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए पहनी डायमंड ज्वेलरी

राधिका ने अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड ज्वेलरी पहनी। डायमंड का भारी हार, झुमकी, हाथफूल और मांग टीका में वो कंप्लीट दुल्हन लग रही थीं।

नीता अंबानी ने मनीष मल्होत्रा ​​द्वारा डिजाइन की गई साड़ी में शालीनता और भक्ति के साथ नृत्य प्रदर्शन किया।