गर्मी में तेज धूप और गर्मी से स्किन ऑयली हो जाती है। बरसात के मौसम में चेहरे से पसीना और ऑयल ज्यादा आता है। गर्मी में वसायुक्त ग्रंथियों से ज्यादा तेल का रिसाव होने के कारण स्किन ऑयली हो जाती है।ऑयली स्किन मुहांसों और स्किन की कई समस्याओं का कारण बनती है। आमतौर पर ऑयली स्किन कि समस्या युवाओं को ज्यादा परेशान करती है।

स्किन ऑयली होने से स्किन पर ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स बनने लगते हैं जो स्किन की सारी रंगत छीन लेते हैं। आप भी गर्मी में ऑयली स्किन से परेशान हैं तो, स्किन से ऑयल को कंट्रोल करने के लिए कुछ देसी और असरदार नुस्खों को अपनाएं। गर्मी में ऑयल और पसीने को कंट्रोल करने के लिए स्किन को ठंडक देने वाले फेस मास्क का इस्तेमाल करें।

ये फेसमास्क सीबम के उत्पादन को कंट्रोल करेंगे और स्किन पर आने वाले एक्सट्रा ऑयल को भी रोकेंगे। आइए जानते हैं ऐसे कौन से फेसमास्क और तरीके हैं जो स्किन को कूल करेंगे, साथ ही ऑयल भी कंट्रोल करेंगे।

मुल्तानी मिट्टी, चंदन और गुलाबजल का मास्क लगाएं:

आप भी गर्मी में स्किन के एक्सट्रॉ ऑयल और पसीने को कंट्रोल करना चाहती हैं तो स्किन को ठंडक देने वाला फेस मास्क लगाएं। मुल्तानी मिट्टी, चंदन पाउडर और गुलाब जल को मिलाकर तैयार किया गया फेस मास्क गर्मी से राहत दिलाएगा और पसीने को कंट्रोल करेगा। ये मास्क चेहरे पर आने वाले एक्सट्रा ऑयल को कंट्रोल करने में भी असरदार है। आप सप्ताह में दो बार इस मास्क का इस्तेमाल करें स्किन में निखार आएगा और स्किन की परेशनियां भी दूर होगी।

एलोवेरा जेल लगाएं:

चेहरे पर पसीना ज्यादा आता है तो चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाएं। एलोवेरा जेल स्किन के काले दाग-घब्बों को दूर करेगी और स्किन पर होने वाली परेशानियां भी दूर करेगी। एलोवेरा में विटामिन ए, सी, ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, बी1, बी2, बी3 और बी6 पाया जाता है। इस जेल में विटामिन बी12 और करीब 20 तरह के मिनरल्स भी मौजूद होते हैं जो स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी बनाते हैं। गर्मी में चेहरे पर मुहांसों को दूर करने के लिए ये जेल बेहद असरदार है।

बर्फ से सिकाई करें:

गर्मी में पसीना ज्यादा आ रहा है और स्किन ऑयली भी ज्यादा है तो आप बर्फ से स्किन की सिकाई करें। बर्फ का स्किन पर इस्तेमाल पसीने और अतिरिक्त सीबम को कंट्रोल करेगा। बर्फ स्किन को ठंडक देगी और स्किन पोर्स को टाइट करेगी। आप रोजाना चेहरे पर बर्फ की सिकाई करें स्किन पर फर्क साफ दिखेगा।