गर्मी में तेज धूप और गर्म हवाओं का स्किन पर काफी बुरा असर पड़ता है। इस मौसम में स्किन की परेशानियां ज्यादा होती है। तेज गर्मी से चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकलने लगते हैं। चेहरे पर दाने पसीना आने से निकलते हैं जिनमें खुजली भी होती है। चेहरे पर दाने निकलने का कारण पसीना आना है। गर्मी में पसीना ज्यादा आता है जिसकी वजह से स्किन पोर्स बंद होने लगते हैं, और चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं। कई बार स्किन की ठीक से सफाई नहीं होने के कारण भी चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक गर्मी में चेहरे पर पसीना जमा नहीं होने दें और चेहरे की अच्छे से सफाई करें ताकि चेहरे पर ये बारीक दाने नहीं आएं। चेहरे पर आने वाले इन दानों का उपचार किचन में मौजूद दालचीनी से भी किया जा सकता है। दालचीनी एक ऐसा मसाला है जो खाने का स्वाद बढ़ाता है साथ ही ये स्किन को भी कई तरह से फायदे पहुंचाता है। आइए जानते हैं कि दालचीनी का इस्तेमाल स्किन पर कैसे करें।

दालचीनी के स्किन के लिए फायदे: दालचीनी एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर मसाला है जो स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। इसका इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन की डलनेस दूर होती है और स्किन की रंगत में निखार आता है। दालचीनी का इस्तेमाल उसका पैक बनाकर करने से स्किन ग्लोइंग और खूबसूरत दिखती है।

चेहरे पर झुर्रियां आ गई है तो उन्हें दूर करने के लिए दालचीनी का पैक बेहद असरदार है। एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर दालचीनी डेड सेल्स को निकाल कर स्किन में निखार लाती है। स्किन पर डार्क पैचेस को दूर करती है। दालचीनी का इस्तेमाल स्किन के मुहांसों से भी निजात दिलाता है। चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में ये मसाला बेहद असरदार साबित होता है। आइए जानते हैं औषधीय गुणों से भरपूर दालचीनी का इस्तेमाल चेहरे के दानों को दूर करके के लिए कैसे करें।

चेहरे के दानों को दूर करने के लिए दालचीनी का पैक: दो से तीन दालचीनी के टुकडें लें और उसे पीसकर उसका पाउडर बना लें। पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से वॉश कर लें। इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं चेहरे के दानों से निजात मिलेगी। एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर दालचीनी का इस्तेमाल शहद के साथ करने पर चेहरे के दानों से निजात मिलती है।