गर्मी में तेज धूप, गर्म हवाएं, प्रदूषण और पसीना चेहरे की सारी रंगत छीन लेता है। इस मौसम में स्किन का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। गर्मी में कैमिकल बेस कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने पर कई बार स्किन पर उसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं। गर्मी में स्किन की केयर के लिए घरेलू नुस्खें बेहद असरदार साबित होते हैं।
गर्मी में आपके चेहरे का भी ग्लों कम होता जा रहा है तो आप गुलाब जल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कीजिए। औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल और गुलाब जल स्किन की परेशानियों को दूर करते हैं और स्किन में निखार लाते हैं। इन दोनों का पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे पर फेशियल की तरह निखार दिखता है। आइए जानते हैं कि गुलाब जल और एलोवेरा के स्किन को कौन-कौन से फायदे हैं और उसका स्किन पर कैसे इस्तेमाल करें।
गुलाब जल के स्किन को फायदें: गुलाब जल का स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेट रहती है और स्किन में निखार आता है। गुलाब जल का स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन की कई समस्याओं से निजात मिलती है और स्किन कूल रहती है। गुलाब जल स्किन से झुर्रियों दूर करने में भी असरदार है।
एलोवेरा जेल के स्किन को फायदे: एलोवेरा जेल में लगभग जेल 98% पानी है जो स्किन को मॉइस्चराइजिंग और हाइड्रेटिंग करने में मदद करता है। औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल स्किन को कूल रखता है। गर्मी में इसका इस्तेमाल करने से स्किन का सनबर्न और रैशेज से बचाव होता है। नियमित रूप से जेल का उपयोग करने से स्किन कोमल और टाइट रहती है। आइए जानते हैं गुलाब जल और एलोवेरा जेल का कैसे इस्तेमाल करें।
सामग्री – गुलाब की पंखुड़ियां – गुलाब जल – एलोवेरा जैल, बादाम का तेल
गुलाब जल और एलोवेरा का पैक बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़िया ले और उसे पानी से साफ कर लें। पंखुड़ियों से पानी को सुखाकर उसे मिक्सर में डाले। इन पंखुड़ियों के साथ तीन चम्मच गुलाब जल डालें और उसे अच्छे से मिक्स कर लें। मिक्सर में चलाने के बाद इसे मलमल के कपड़े में डालकर छान लें।
अब इस रस में एक चम्मच एलोवेरा जेल और एक छोटा चम्मच बादाम का तेल डालें और अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें गुलाब जल मिलाएं और उसे लिक्विड पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट का इस्तेमाल रात को सोने से पहले चेहरे को वॉश करके करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर मसाज करने से चेहरे पर फेशियल की तरह निखार दिखेगा।