त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपयोग करते रहते हैं। कुछ लोग मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट खरीद कर उसको लगाते हैं तो कई ऐसे भी लोग हैं, जो आज भी चेहरे पर ग्लोइंग के लिए दादी-नानी के नुस्खों को फॉलो कर हैं।
चेहरे पर ग्लो लाता है फिटकरी
ऐसे में अगर आप भी अपने चेहरे को ग्लो रखना चाहते हैं तो इसके लिए फिटकरी एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। फिटकरी के उपयोग से चेहरे पर होने वाले मुहांसें भी कम होते हैं। दरअसल, चेहरे की देखभाल के लिए आज नहीं काफी समय से ही फिटकरी का उपयोग किया जाता रहा है। अधिकतर लोग शेव के बाद फिटकरी को लगते हैं।
चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदे
- चेहरे पर फिटकरी लगाने से मुहांसों से राहत मिलती है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो चेहरे के मुहांसों को कम करते हैं और नए पिंपल्स को रोकने में भी मदद करते हैं।
- फिटकरी को चेहरे पर लगाने से यह एक नेचुरल एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है और चेहरे की बड़े पोर्स को छोटा करने में मदद करता है।
यह चेहरे की ऑयली स्किन को कंट्रोल करता है और चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है, जिससे चेहरा फ्रेश बना रहता है। - फिटकरी को चेहरे पर नियमित तौर पर लगाने से झाई-झुर्रियां कम होती है। इसके साथ ही चेहरे पर उम्र के साथ होने वाले धब्बे भी कम होते हैं।
चेहरे पर फिटकरी लगाने के नुकसान
- अगर आप भी चेहरे पर अधिक मात्रा में फिटकरी लगा रहे हैं तो आपको इससे सावधान रहने की जरूरत है। इसको अधिक मात्रा में चेहरे पर लगाने से त्वचा की नेचुरल नमी कम हो जाती है, जिससे चेहरा सूखा-सूखा महसूस लग सकता है।
- सेंसिटिव त्वचा वाले लोगों को फिटकरी का उपयोग नहीं करना चाहिए इससे स्किन पर जलन खुजली और लालिमा जैसी समस्या हो सकती है।
- अगर आप फिटकरी को लंबे समय तक उपयोग कर रहे हैं तो आपकी स्किन पतली हो सकती है।
- चेहरे पर फिटकरी लगाते समय आंखों का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है। अगर फिटकरी आंखों में चला जाए तो आप ठंडे पानी से अपनी आंखों को सही से धो लें। कई बार आंखों या उसके पास इसको लगाने से जलन हो सकती है।
चेहरे पर कैसे लगाएं फिटकरी?
चेहरे पर फिटकरी को लगाने के लिए आप इसके एक टुकड़े को पानी में भिगोएं और इसको अपने चेहरे पर धीरे-धीरे रगड़ें। आप इसके पाउडर को गुलाबजल में मिलाकर पेस्ट तैयार कर भी फेस मास्क की तरह लगा सकते हैं। फिटकरी लगाने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। आगे पढ़िएः भगवान राम के नाम पर रखें अपने बेटे का नाम, रामनवमी पर करें नामकरण; मर्यादा पुरुषोत्तम जैसे आएंगे गुण