Karwa Chauth Alta Designs: करवा चौथ पर महिलाएं 16 शृंगार करती हैं और इसमें तरह-तरह की चीजें होती है। ऐसे में 16 शृंगार में आलता भी आता है जिसे महिलाएं अपने पैरों को रंगने के लिए इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में आप करवा चौथ में इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं जो कि बेहद खूबसूरत है और आप इसे कभी भी ट्राई कर सकती हैं। जैसे कि फूलों की डिजाइन, बेल डिजाइन और पोल्का डॉट्स डिजाइन। आप इन तमाम डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं जो कि बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। तो आइए फोटो के साथ समझें इन्हें विस्तार से।
करवा चौथ आलता डिजाइन-Alta design on leg simple photo
पैर भरा डिजाइन-Full Foot Design
पैरों में आप भरकर एक खूबसूरत आलता डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको करना ये है कि पैरों में एड़ी भरकर आलता लगाएं और फिर इसे कंप्लीट करें। इस प्रकार से आप पूरे पैर को खूबसूरत आलता डिजाइन से कंप्लीट कर सकती हैं।
बिंदी डिजाइन-Bindi Design
करवा चौथ पर आप ये बिंदी और पोल्का डॉट्स वाली मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं। इसके लिए पूरे पैरों में पहले आलता लगाएं और फिर सफेद रंग की कुमकुम से इस डिजाइन को कंप्लीट करें। इसे पैरों के हर कोने को सजाते हुए लगाएं और उंगलियों को स्पेशल लुक दें।
फूलों वाली डिजाइन-Flower Design
करवा चौथ पर आप फूलों वाली आलता डिजाइन लगा सकती हैं। ये आपके पूरे पैर को मेहंदी की तरह सजा देती है। तो आपको करना ये है कि पैरों में पहले डिजाइन सोच लें और फिर पहले पेंट ब्रश की मदद से डिजाइन लगाएं और फिर इसके कोने कोने में सफेद रंग के कुमकुम से डिजाइन बनाकर कंप्लीट करें।
सिंपल डिजाइन-Simple Design
सिंपल डिजाइन में आप आलता को कई प्रकार से लगा सकते हैं। जैसे कि आप पहले उंगलियों पर ये डिजाइन लगा सकते हैं और फिर चम्मच की मदद से एड़ियों पर लगा सकते हैं। इसके अलावा आप इस डिजाइन में ईयर बड की मदद से पत्तियां बना सकते हैं और फिर डिजाइन को कंप्लीट कर सकती हैं। तो इस करवाचौथ ट्राई करें ये करवा चौथ डिजाइन।
