Aloe vera with Honey: थकान,स्ट्रेस और पानी की कमी स्किन को समय से पहले खराब कर देती है। इसकी वजह से त्वचा झुर्रियों और फाइन लाइन्स की शिकार होने लगती है। इसके अलावा कोलेजन के टूटने की वजह से चेहरे की चमक चली जाती है और कोलेजन की कमी स्किन को और खराब कर देती है। ऐसे में आपको जरूरत है एक हाइड्रेटिंग फेस्क मास्क की। ऐसे में ये दो चीजें स्किन में नमी को लॉक कर सकते हैं और फिर स्किन की टोनिंग में मदद कर सकते हैं। आइए, जानते हैं ड्राई और डल स्किन के लिए इन्हें कैसे इस्तेमाल करें।

ड्राई और डल स्किन के लिए एलोवेरा और शहद-Aloe vera with honey for dry dull skin

ड्राई और डल स्किन के लिए एलोवेरा और शहद दोनों ही बहुत फायदेमंद है। एलोवेरा (Aloevera benefits for skin) एक हाइड्रेटिंग जेल है तो शहद स्किन में पूरी तरह नमी को लॉक करने वाला। एलोवेरा में हल्की, गैर-चिकना जेल जैसी स्थिरता होती है। इसमें मौजूद सैलिसिलिक एसिड बंद रोमछिद्रों को साफ करने और मुंहासों को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, एलोवेरा के कूलिंग गुण सूजन को कम करने और एक्ने फ्री स्किन पाने नें मददगार है।

तो शहद (honey benefits for skin) में जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं, जो आसानी से फटने वाली त्वचा के लिए अच्छा होता है। इसमें सूजन-रोधी गुण होते हैं जो मुंहासे से संबंधित रेडनेस और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा ये ऑयली स्किन की समस्या को भी कम करने में मददगार है।

चेहरे के लिए कैसे इस्तेमाल करें एलोवेरा और शहद-How to use Aloe vera with honey

आपको करना ये है कि एलोवेरा और शहद दोनों को एक साथ मिला लें और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालकर पतला कर लें। फिर आपको करना ये है कि इसे अपने चेहरे पर लगा लें और सूखने दें। 10 मिनट बाद एक रुमाल में कुछ बर्फ डालें और इससे अपने चेहरे पर रब करें। इसक बाद थोड़ा सा पानी लें और अपना चेहरा वॉश कर लें। तो अगर आपकी स्किन ड्राई और डल हो रही है तो आप इन दो चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।