Almond Oil for Hair-Skin: स्किन और बालों में हुई समस्या के लिए आमतौर पर लोग मार्केट से महंगे-महंगे प्रोडक्ट खरीदकर लाते हैं और यूज करते हैं। हालांकि, स्किन पर आए ड्राइनेस और बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप हर रोज बादाम के तेल (Almond Oil) का उपयोग कर सकते हैं।

स्किन और बालों की सेहत को सुधारता है बादाम का तेल

अगर आप बादाम के तेल से अपने चेहरे की मालिश हर रोज कर रहे हैं तो इससे चेहरे पर बने दाग और धब्बे आसानी से हट जाएंगे। इसके इस्तेमाल से स्किन काफी ग्लो और चमकीला हो जाएगा। बादाम का तेल बालों के लिए भी लाभकारी है। इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की सेहत को सुधारने में मदद करते हैं।

चेहरे पर कैसे लगाएं बादाम का तेल

बादाम के तेल को चेहरे पर लगाने के लिए आप सबसे पहले दो बूंद तेल को अपने हथेलियों पर लें। अब इसको सही से मिलाएं। इसके बाद आप चेहरे पर लगाएं।  सही से लग जाने के बाद आप चेहरे की मालिश करें और सभी प्वाइंट्स को सही से दबाएं। सर्दी के मौसम में रूखी त्वचा के लिए यह काफी फायदेमंद होता है। वहीं, अगर आप हर रोज रात में आंखों के नीचे बादाम के तेल को लगा रहे हैं तो इससे डार्क सर्कल्स जल्द खत्म हो सकता है।

डैंड्रफ और खुजली को करता है कम

बादाम का तेल को बालों में लगाने से डैंड्रफ और खुजली कम होता है। दरअसल, इसके एंटी-फंगल गुण सिर की त्वचा को साफ रखते हैं। वहीं, इसमें मौजूद मैग्नीशियम बालों की जड़ों को मजबूत करता है और झड़ने से रोकता है।