लड़के हमेशा ट्रेंडी दिखना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि जब ऑफिस पहुंचे तो कम से कम एक लुक तो सबसे मिल ही जाए। लेकिन वो इस सब के लिए मेहनत नहीं करते। आमतौर पर लड़कों को लगता है कि छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान देना लड़कियों का काम है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। जी हां यह बात बिल्कुल सही है। खुद पर ध्यान देना सभी के लिए जरूरी है। इसमें आप खुद को लड़का कहकर पीछे नहीं हट सकते। क्योंकि अनजाने में आपकी कुछ छोटी-छोटी आदतें ऐसी होती हैं जो आपके स्टाइल को डैमेज कर रही होती हैं और आप उनपर ध्यान भी नहीं देते। अकसर ऐसा होता है कि हम अपनी रोजमर्रा की आदतों पर गौर नहीं करते। इस चक्कर में हम खुद को बिगाड़ते चले जाते हैं। इसलिए आखिर में किसी स्टाइलिस्ट के चक्कर काटने से बेहतर है कि आप खुद पर ध्यान दें और आगे रहें।

 

स्टाइल के साथ दिखिए परफेक्ट
स्टाइल के साथ दिखिए परफेक्ट

* फीडबैक- जब भी तैयार हों तो अपने साथ वालों से फीडबैक जरूर लें। लेकिन फीडबैक का मतलब ये नहीं कि किसी से भी पूछ लिया जाए। सलाह केवल उनसे लें जिनका फैशन सेंस अच्छा हो और जिन पर आप भरोसा कर सकें।

 

जरूरी है फीडबैक
जरूरी है फीडबैक

* चुनने में जल्दबाजी ना करें- महिलाएं शॉपिंग में ज्यादा टाइम लगाती हैं…हम तो लड़के हैं। ये बात दिमाग से निकाल दें और जब भी अपने लिए कुछ भी लेने जाएं सोच समझकर और अपनी पर्सनैसिटी के हिसाब से खरीद कर लाएं।

 

ध्यान से पूरा टाइम लेकर करें शॉपिंग
ध्यान से पूरा टाइम लेकर करें शॉपिंग

* फैशन मैग्जीन पढें- बदलते ट्रेंड्स के साथ अपडेट रहने के लिए जरूरी है कि आप फैशन मैगजीन पढ़ें। इन मैग्जीन्स में आपको कई छोटी-छोटी काम की टिप्स मिलती हैं। इन टिप्स से आप बारीकियां समझेंगे और आपको इन एंड आउट के बारे में पता चलता रहेगा।

 

फैशन मैग्जीन देती हैं जरूरी टिप्स
फैशन मैग्जीन देती हैं जरूरी टिप्स

 

* मौके के हिसाब चुनें कपड़े- किसी पार्टी या मीटिंग में जाने से पहले वहां के ड्रेस कोड के बारे में सोच लें। अगर ड्रेस कोड जैसी कोई बात नहीं है तो मीटिंग के हिसाब से कपड़े चुनें। डिनर पार्टी, लंच या फ्रेंड्स के साथ आउटिंग हर जगह आप एक तरह से तो नहीं जा सकते ना। तो फिर क्या थोड़ा ध्यान दीजिए और बेस्ट चुनिए।

 

चीनो (पैंट) के साथ इस तरह एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं आप
चीनो (पैंट) के साथ इस तरह एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं आप

* जूते भी जरूरी हैं- आपकी शर्ट, ट्राउजर, टाई, घड़ी और हेयर स्टाइल जितना जरूरी है। उतने ही जरूरी आपके जूते भी होते हैं। जूते चुनते वक्त ध्यान रखें कि वह आपके बॉडी स्ट्रक्चर के हिसाब से हों। ज्यादा चौड़े ना हों और अगर प्वाइंटेड हों तो उनकी चोंच ज्यादा लंबी ना हो। ब्रांडेड जूतों में भी पैसा लगाते हैं तो कोई नुकसान नहीं। क्योंकि ये आपको एक अच्छी फील के साथ-साथ लुक को भी बेहतरीन बनाते हैं और चलते भी बढ़िया हैं।

 

जूतों से भी जमता है इंप्रेशन
जूतों से भी जमता है इंप्रेशन

* छोटी-छोटी बातें- अपनी घड़ी, चश्मे, दाढी रखने के स्टाइल को भी अपडेटेड रखें। ऐसा ना हो कि आप सोचें कि ऐसे ही अच्छा लगता है और कई सालों पुराने लुक के साथ रह रहे हों। दाढ़ी के भी नए-नए लुक आते रहते हैं। अगर आपको दाढ़ी पसंद है तो बेहतर होगा कि थोड़ा ध्यान इस पर भी दें।

 

लुक बदल देती है घड़ी
लुक बदल देती है घड़ी

* साइज मैटर्स- शॉपिंग करते समय ध्यान रखें कि आप वही खरीदें जो आपको बिल्कुल फिट हो। ओवर साइज या स्माल साइज कपड़े आपको अजीब दिखा सकते हैं।

 

आपको मोटा दिखाते हैं बैड फिटिंग कपड़े
आपको मोटा दिखाते हैं बैड फिटिंग कपड़े

* जितना सिपंल उतना बढ़िया- एक सबसे जरूरी बात जो हर किसी को फॉलो करनी चाहिए वो है कि आप अपने लुक को जितना सिंपल रखेंगे वो उतना बढ़िया और आकर्षक लगेगा। एक सिंपल लुक आपको ओवर ड्रेस्ड दिखने से बचाता है। तो ध्यान रखें कि आप स्टाइलिश दिखने के चक्कर में कई डिज़ास्टर ना कर बैठें।

 

सिंपल इज द बेस्ट
सिंपल इज द बेस्ट