बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने 15 मार्च को अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान उनकी बर्थडे पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे मौजूद रहे। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आलिया भट्ट की पार्टी में जमकर मस्ती करते नजर आए। बता दें, पार्टी को फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था।
अपनी बर्थडे पार्टी में आलिया भट्ट माग्दा ब्यूट्रीम की शॉर्ट सेक्विन ड्रेस में नजर आई। इस आउटफिट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थी। स्लीवलेस सेक्वीन इस मिनी ड्रेस को लक्ष्मी मेहर ने स्टाइल किया। साथ ही न्यूड मेकअप और बिखरे बाल आलिया भट्ट की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।
आलिया के बर्थडे के बाद से ही उनकी ड्रेस सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थी। हालांकि, हाल ही में इस ड्रेस की कीमत का पता चला है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। आलिया भट्ट के इस आउटफिट की कीमत 1 लाख 86 हजार 753 रुपए है। बता दें कि एक्ट्रेस की बर्थडे पार्टी में दीपिका पादुकोण वन शोल्डर व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।
View this post on Instagram
वहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt Instagram) के वर्क फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म में आलिया भट्ट दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। साथ ही उनके डायलॉग्स फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं। ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फिल्म 30 जुलाई को रिलीज होगी। जिसको लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है।
बता दें, आखिरी बार आलिया भट्ट फिल्म ‘सड़क 2’ में नजर आईं थीं। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य किरदार निभाते नजर आए थे। ये फिल्म यूं तो ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी, हालांकि, इसको फैन्स का कुछ अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया था। इसके अलावा आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है। बता दें, एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने कहा था कि आलिया से शादी करना उनका लक्ष्य है, जिसे वह जल्द ही पूरा कर लेंगे।