जैसा कि हमें पता है कि आलिया भट्ट की GK कमजोर है, और इस बात के लिए वह कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होते रहती हैं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि वह एक अच्छी कुक हैं? उनकी फिटनेस और स्किन के राज को लेकर तो आपने बहुत से वीडियोज देखें होंगे। आलिया भट्ट आए दिन अपनी इंस्टाग्राम अंकाउंट या फिर यूट्यूब पर अपने फिटनेस और डाइट के वीडियोज शेयर करते हैं। आइए देखते हैं आलिया भट्ट अपने किचन में क्या बनाती हैं और वह एक बेहतरीन और फिट एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी कुक भी हैं। हालांकि इस वीडियो में आप देखेंगे की आलिया के शेफ उन्हें कुकिंग सिखा रहे हैं, जो उनकी डाइट का पूरा ध्यान भी रखते हैं।

आलिया भट्ट ने इस वीडियो में बताया कि उन्हें खाने में क्या-क्या चीजें पसंद हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें राजमा सलाद, खिचड़ी और चुकंदर का सलाद बेहद पसंद है। आलिया ने बताया कि वह इन चीजों को बनाना अपने हेड शेफ दीलिप पंडित और केरल डियास सिखेंगीं। इस वीडियो में इस बात का भी खुलासा हुआ कि आलिया को मूंग दाल का हलवा और इंडियन फूड खाना बेहद पसंद है।

इसके अलावा उनकी शेफ केरल ने बताया कि आलिया अपनी डाइट को लेकर बहुत स्ट्रिक्ट हैं। लेकिन साथ ही खाना कभी भी समय पर नहीं खाती हैं। आलिया ने बताया कि केरल उनके खाना का पूरा ध्यान रखती हैं। देखिए ये वीडियो-

इस वीडियो में खाने की रेसिपी बताने के दौरान इस बात का भी पता चला कि आलिया अपने खाने में चीनी का इस्तेमाल बहुत ही कम करती हैं। जहां चीनी अवॉयड कर सकती हैं वह पूरी तरह से करती हैं। आलिया ने बताया, “मुझे इंडियन डेसर्ट बहुत पसंद है।” इसके अलावा उनके शेफ उनके दीलिप उनके लिए दूधी का खीर भी बनाते हैं जो उन्हें बेहद पसंद है। आलिया ने बताया, “जब मेरा चीट डे होता है तो मेरे शेफ दीलिप इन चीजों में अच्छी तरह चीनी मिलाते हैं। साथ ही जब मेरा मीठा खाने का मन होता भी है और नहीं भी तो वह इसमें शुगर फ्री मिलाते हैं।”

आलिया ने बताया, “पहले मुझे मीठा बिल्कुल भी नहीं पसंद था। लेकिन फिर मुझे अचानक से मीठा खाने की क्रेविंग होने लगी।” इसके अलावा चीट में आलिया पीनट बटर लेना पसंद करती हैं।

(और Lifestyle News पढ़ें)