Alia Bhatt Fitness, Diet, Diet Plan, Cooking Video, Workout: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी फिटनेस के लिए भी बेहद फेमस हैं। वह काफी फिटनेस फ्रीक हैं। आलिया भट्ट अपने फैन्स को फिटनेस के लिए मोटिवेट करने के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट और डाइट से जुड़ी बातें शेयर करते रहती हैं। आलिया भट्ट का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वह खाने की अलग-अलग रेसिपीज बनाने के बारे में सिखाती हैं। इस वीडियो में उनके शेफ उन्हें कुकिंग सिखाते हैं, साथ ही आलिया के बारे में भी कई बातें शेयर करते रहते हैं। आलिया हर 10 दिन पर अपनी डाइट में थोड़े बदलाव लाती हैं।

आलिया भट्ट ने इस वीडियो में बताया कि वह अपनी डाइट का किस प्रकार ध्यान रखती हैं। आलिया ने इस वीडियो में बताया कि वह पहली बार कोई सब्जी बनाने जा रही हैं और इसे बनाने में उनके शेफ दीलिप पंडित और केरल डियास मदद करेंगे। इस वीडियो में आलिया तोरी की सब्जी बनाना सिखा रही हैं। आलिया ने बताया कि जब वह ट्रैवल करती हैं तो उनके शेफ उनके साथ होते हैं ताकि उनके खाने में कोई दिक्कत ना आए। इसके अलावा उनके शेफ दीलिप ने बताया कि आलिया 1 महिने में कम से कम 4-5 बार अपनी डाइट बदलती हैं।

आलिया ने बताया कि जब भी वह सेट पर होती हैं तो उन्हें उनका खाना वहीं चाहिए होता है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब उनका फूड सही नहीं होता है तो वह कैसे महसूस करती हैं। कैरल ने बताया कि आलिया खाना प्रॉपर और टाइम पर सेट पर नहीं गया तो वह बहुत गुस्सा हो जाती हैं क्योंकि वह अपनी डाइट को लेकर काफी स्ट्रीक्ट हैं।

आलिया ने बताया उन्हें कुकिंग शो देखना काफी पसंद है। आलिया को दही चावल खाना बहुत पसंद है। वह जब भी बाहर जाती हैं तो बहुत ही सिंपल खाना पसंद करती हैं। आलिया ने बताया कि जब वह लंबे समय के बाद घर लौटती हैं तो दाल, चावल के साथ भिंडी या तोरी की सब्जी जरूर खाती हैं। इस शो में आलिया के शेफ ने बताया कि वह सुबह फ्रीज खाली करने बोलती हैं क्योंकि रात को वह फ्रीज में रखी स्वीट डिश खा लेती हैं।