Internet tears up at viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक छोटा बच्चा है जो खुशी से झूम रहा है। इस बच्चे का नाम अहमद शैय्यद है जिसने अफगानिस्तान में हुई आतंकी विस्फोट में अपना पैर गवां दिया था। यह हादसा उसके साथ तब हुआ जब वह 8 साल का था। पिछले 4 सालों से डॉक्टर अहमद को प्रोस्थेटिक लेग लगा रहे हैं, लेकिन कभी फिटिंग सही से नहीं हो पाई तो कभी कुछ और परेशानी। ऐसे में अहमद को चलने-फिरने में भी दिक्कत होने लगी थी।

लेकिन सालों के प्रयास के बाद डॉक्टरों को सफलता मिली और उनकी कोशिश रंग लाई। प्रोस्थेटिक लेग लगाने के बाद डॉक्टरों ने अहमद को चलने के लिए कहा और उसके बाद अहमद को जब यकीन हुआ की वह ठीक हो चुका है तो यह बच्चा खुशी से झूमने लगा। इंटरनेशनल रेड क्रॉस ओर्थोपेडिक हॉस्पिटल सेंटर में अहमद सैयद रहमान को नकली पैर लगाया गया जिसके बाद वह डांस करने लगा। इस डांस के वीडियो को वहां कि एक नर्स ने कैमने में कैद कर सोशल मीडिया पर डास दिया। वीडियो में अहमद की खुशी को साफ देखा जा सकता है।

प्रोस्थेटिक लेग क्या है?
मेडिकल भाषा में कहें तो, प्रोस्थेसिस या प्रोस्थेटिक इम्प्लांट एक आर्टिफिशियल डिवाइस है जो शरीर के किसी भी खोए हुए अंग के बदले लगाया जाता है। इस डिवाइस की मदद से आप नॉर्मल फील कर सकते हैं और अपने रोजमर्रा के कामों को भी कर सकते हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को 3 दिन के अंदर 5 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में अहमद गोल-गोल घूम रहा है। अहमद की वीडियो को 10,573 से भी ज्यादा लोगों ने री-ट्वीट किया है। इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है।

अहमद की मां ने क्या कहा?
अहमद को ऐसे डांस करता देख उसकी मां ने कहा कि, “अब मेरा बच्चा खुल कर जी सकेगा और अपने पैरों पर आराम से चल पाएगा। अहमद की मां ने कहा कि आतंकी विस्फोट ने मेरे बच्चे से उसकी खुशियां छीन ली थी और पिछले चार साल से उसका इलाज काबुल के रेडक्रॉस सेंटर में चल रहा था।”

(और Lifestyle News पढ़ें)