दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी एक्टिंग से जबरदस्त पहचान बनाने वाली खुशबू सुंदर ने राजनीति की दुनिया में भी हाथ आजमाया है। एक्ट्रेस होने के साथ-साथ खुशबू सुंदर फिल्म प्रोड्यूसर और टीवी होस्ट भी हैं। लेकिन हाल ही में वह अपने एक्टिंग और पॉलिटिकल करियर से इतर अपने ट्रांसफोर्मेशन को लेकर काफी चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने 15 किलोग्राम वजन घटाया है, जिससे उनका लुक भी काफी हद तक बदल गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।
खुशबू सुंदर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से दो तस्वीरें साझा कीं, जिसमें से एक तस्वीर उनके वजन घटाने से पहले की थी तो वहीं एक तस्वीर वजन घटाने के बाद की थी। इन दोनों ही तस्वीरों में एक्ट्रेस के लुक में अंतर देखने को मिला। पोस्ट को साझा करते हुए खुशबू सुंदर ने लिखा था, “तब और अब। 15 किलोग्राम के कम होने के अलावा कुछ खास बदलाव नहीं आया है।”
बता दें कि इससे पहले भी खुशबू सुंदर ने ट्विटर पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें उनका नया लुक वाकई कमाल का लग रहा था। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक जमसूट पहने दिखाई दी थीं। तस्वीरों को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, “जब आपकी मेहनत का आपको फल मिले, खुशी की व्याख्या नहीं की जा सकती है।”
कभी 93 किलोग्राम था वजन: एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने एशियानेट न्यूजएबल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि एक वक्त पर उनका वजन करीब 93 किलोग्राम था। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा था, “जब मैंने वर्कआउट करना शुरू किया था तो मेरा वजन 93 किलोग्राम था। मैं अब 79 किलोग्राम की हूं और मैं और 10 किलोग्राम कम करना चाहती हूं, जिससे मैं 69 किलोग्राम के लक्ष्य तक पहुंच जाऊं।”
एक्ट्रेस का रुटीन: खुशबू सुंदर ने अपने एक ट्वीट में बताया था कि उनके वजन घटाने का सबसे बड़ा कारण लॉकडाउन था। एक्ट्रेस ने इस बारे में ट्वीट में लिखा था, “मेरे ट्रांसफोर्मेशन का सबसे बड़ा कारण लॉकडाउन था। 70 दिनों तक मेरी किसी ने मदद नहीं की थी और मैं सभी चीजें खुद ही संभालती थी। झाड़ू लगाने से लेकर पोछा मारना, बर्तन धोना, कपड़े थोना, बागवानी करना और यहां तक कि टॉयलेट साफ करना भी।”
खुशबू सुंदर ने अपने ट्वीट में आगे लिखा था, “जाहिर सी बात है योगा और वर्कआउट ने भी काफी मदद की थी। और मैं ज्यादा खाने वाले लोगों में से नहीं हूं।” इसके अलावा अपने एक कमेंट में एक्ट्रेस ने बताया था कि वह रोजाना करीब दो घंटे तक वर्क आउट करती थीं, साथ ही उनकी डाइट भी नियंत्रण में थी, जिससे उन्हें वजन घटाने में काफी मदद मिली।
