मुंहासे त्वचा की आम समस्या है जो किसी भी उम्र के पुरुषों और महिलाओं को हो सकते हैं। इसके कई वजहें हो सकती हैं। हार्मोन के असंतुलन और तनाव से लेकर त्वचा की सही देखरेख ना करना, मुंहासों के और कारण भी हो सकते हैं। लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि मुंहासे चेहरे के कौन से भाग में हो रहे हैं? कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ गीतिका मित्तल गुप्ता इंस्टाग्राम पर अपने नए पोस्ट में बताती हैं कि हर बार एक जगह मुंहासे होने का कोई कारण हो सकते हैं। 

ज्यादातर लोग समझ नहीं पाते कि उन्हें एक ही जगह पर लगातार मुंहासे क्यों हो रहे हैं। वो अक्सर इस बात से परेशान रहते है। ऐसे में समस्या को दूर करने के लिए वजह जानना जरूरी हो जाता है। डॉ गीतिका मित्तल कहती है मुंहासों का मुकाबला करना मुश्किल हो सकता है, इसलिए इसका इलाज करने के लिए किसी एक्सपर्ट से मिलना हमेशा अच्छा होता है। लेकिन उससे पहले कुछ संकेत को समझना भी जरूरी हैं जो आपके मुंहासों के कारण हो सकते हैं। 

आइये जानते है जगह के अनुसार मुंहासे के कारण

1. माथा और नाक

* तनाव

* खराब डाइट

* अनियमित नींद या नींद का पूरा न होना

* सही से पाचन न होना

* हाथ साफ़ न होना

2. हेयरलाइन

* इसकी वजह बालों के उत्पादों का रिएक्शन

3. भौहों वाला हिस्सा

* बालों की देखभाल वाले उत्पाद की वजह से

* छोटे या नये आते हुए बाल

* सही डाइट न लेना

* कम पानी पीना

* पित्ताशय की समस्या

* भौहों या आंखों का मेकअप

4. कान

* हार्मोनल असंतुलन

* बैक्टीरिया का बढ़ना

* तनाव होना

* ब्यूटी प्रोडक्ट्स और बालों की देखभाल करने वाले प्रोडक्ट्स के रिएक्शन

5. गाल

* तकिया का गंदा होना

* गंदे सेल फोन का टच होना

* गंदा मेकअप ब्रश यूज़ करना

6. जॉलाइन और चिन

* आहार का सही न लेना

* हार्मोन का असंतुलन