गर्मी का मौसम काफी लम्बा चलता है। देश के कई हिस्सों में गर्मी लगभग अक्तूबर के महीनों तक बनी रहती है। गर्मी के मौसम का सबसे ज्यादा असर हमारी स्किन पर देखने को मिलता है। इस मौसम में स्किन बेहद ऑयली,डस्टी और खराब दिखती है। पसीना ज्यादा आता है और स्किन पोर्स खुलने लगते हैं जो देखने में बेहद भद्दे दिखते हैं। कुछ लोगों को इस मौसम में मुहांसे बेहद परेशान करते हैं। मुहांसों की वजह से चेहरे पर दाने आने लगते हैं और चेहरे पर दाग-धब्बे दिखने लगते हैं।

चेहरे की स्किन को स्मूथ और खूबसूरत बनाने के लिए अक्सर लोग चेहरे पर कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं। कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे की ख़ामियों को दूर करने, काले घेरों को छिपाने, पलकों को रंगने और पूरे चेहरे पर निखार लाने के लिए बेहतरीन उपाय है। लेकिन गर्मियों में बढ़ता तापमान और पसीना चंद घंटों में चेहरे से कंसीलर को साफ कर देता है। अगर आप ऐसे में घर से बाहर हैं या ऑफिस में हैं तो चेहरा खराब दिखता है।

नेटसर्फ कम्युनिकेशंस में आर एंड डी पर्सनल केयर की एक्सपर्ट नविता खटावकर के मुताबिक अगर आप भी गर्मी में कंसीलर को लम्बे समय तक चेहरे पर टिकाना चाहते हैं और चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो कुछ खास टिप्स को अपनाएं। इन टिप्स को अपनाकर आप लॉग टाइम तक कंसीलर को चेहरे पर स्टे कर सकती हैं।

कंसीलर को लम्बे समय तक कैसे चेहरे पर स्टे करें

  • गर्मियों के दौरान स्किन एक जैसी नहीं दिखती और टैन भी ज्यादा होती है। इस मौसम में कंसीलर खरीदते समय कंसीलर पैलेट भी खरीदें। ऐसी कंसीलर प्लेट्स खरीदें जो आपको अधिक शेड्स के ऑप्शन्स दे । कंसीलर के अलग-अलग शेड्स आपकी स्किन को एक समान करने में मदद करते हैं।
  • ड्राई स्किन पर डायरेक्ट कंसीलर लगाने से क्रेकिंग होने की संभावना होती है और इसके चलते आपके बाहर कदम रखते ही मेकअप बिगड़ सकता है । कंसीलर लगाने से पहले अपने चेहरे और आंखों के निचले हिस्से पर एक हल्का मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं।
  • आप अपने मेकअप को सेट करने के लिए पुरे दिन में कभी भी अपनी स्किन पर प्राइमर को अप्लाई करें। वैसे भी गर्मियों के दिनों में अगर स्किन पर प्राइमर नहीं लगाया जाए तो आपका कंसीलर ही ह्यूमिडिटी के कारण आपके मेकअप को ख़राब कर सकता है। स्किन में चिकनापन लाने के लिए मैट प्राइमर का इस्तेमाल करें और इससे एक स्मूद कन्सील्ड फिनिश आएगी।
  • आप कंसीलर लगाते समय ब्रश की जगह अगर ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करते है, तो आपका कंसीलर स्किन पर लंबे समय तक टिका रहता है।
  • कंसीलर लगाने के बाद फिनिशिंग लुक देते हुए पूरे चेहरे पर ट्रांस्ल्युसेंट पाउडर या लूज़ पाउडर का इस्तेमाल करें ताकि मेकअप सेट हो जाए।
  • कंसीलर की हल्की और क्रीमी कंसिस्टेंसी चुनें। इसे अपनी आंखों के नीचे ‘V’ शेप में कंसीलर ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर से अप्लाई करें।
  • अगर गर्मी ज्यादा है और आपको पसीना ज्यादा आ रहा है तो उस हिस्से को सोखने के लिए हाथ में ब्लॉटिंग पेपर रखें। यह कंसीलर लगी स्किन के किसी भी हिस्से को ऊपर से सूखा रखेगा। गर्मी के दिनों में भी आपका कंसीलर आपके चेहरे पर लम्बे समय तक टिक सकता है।