साल 2025 का आगाज हो चुका है। बीते दिन लोगों ने जमकर न्यू ईयर (New Year 2025) का जश्न भी मनाया। ऐसे में अगर अब आप कोई ट्रिप प्लान करने का सोच रहे हैं और खासकर जनवरी के महीने में कहीं जाने की योजना बना रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
यहां हम आपको ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां जनवरी के महीने में आपको बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिलने वाले हैं। एक बार इन जगहों पर जाकर आपका सालभर यादगार बन जाने वाला है, तो आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
जनवरी में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगह
केदारकंठ
लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है केदारकंठ का। उत्तराखंड की ये बेहद खूबसूरत जगह जनवरी के महीने में बर्फ की सफेद चादरों से ढक जाती है। खासकर यहां सूर्योदय और सूर्यास्त का मनमोहन दृष्य देखने लायक होता है। यहां पहुंचकर आपको धरती पर ही स्वर्ग जैसा नजारा देखने को मिल जाने वाला है। ऐसे में आप अपने दोस्तों, परिवार या पार्ट्नर के साथ इस बेहद खूबसूरत जगह पर जा सकते हैं।
आउली
अगर आप बर्फबारी के साथ-साथ स्कीइंग का आनंद भी लेना चाहते हैं, तो आप उत्तराखंड के खूबसूरत शहर आउली का रुख कर सकते हैं। यहां के मनमोहक नजारे आपको हमेशा याद रहने वाले हैं। ऐसे में आप परिवार या अपने खास लोगों के साथ आउली जाकर कुछ सुकून भरे पल बिता सकते हैं।
हामटा
आपने फिल्मों में बर्फ से बने घर ईग्लू जरूर देखे होंगे। वहीं, अगर आप भी इन घर में रहना चाहते हैं और अपनी ट्रिप को यादगार बनाना चाहते हैं, तो आप मनाली से 18 किमी दूर हामटा जा सकते हैं। यहां वैसे तो दिसबंर से बर्फबारी शुरू हो जाती है लेकिन खासकर जनवरी आते-आते इस जगह की खूबसूरती और चार गुना बढ़ जाती है।
शोजा
अगर आप भीड़-भाड़ से अलग कोई शांत जगह खोज रहे हैं, तो आप हिमाचल प्रदेश के शोजा गांव जा सकते हैं। ये जगह भी बेहद खूबसूरत है, साथ ही यहां पहुंचकर भी आपको धरती पर ही स्वर्ग मिलने जैसा एहसास होने वाला है। शोजा शहर में आपको बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, झील-झरने, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ समेत कई ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे, जिन्हें आप हमेशा के लिए अपनी यादों में कैद कर सकते हैं।
मैकलोडगंज
आप मैकलोडगंज जा सकते हैं। जनवरी के महीने में बर्फबारी देखने के लिए मैकलोडगंज भी सबसे अनोखी जगहों में से एक है।
एक बार इस बेहद खूबसूरत जगह का नजारा देखने पर आप ताउम्र इसे याद रखने वाले हैं।
चोपटा
इन सब से अलग बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने के लिए आप चोपटा जा सकते हैं। उत्तराखंड का ये गांव भी अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है, ऐसे में आप अपने साल की शुरुआत को बेहतरीन बनाने के लिए चोपटा का रुख कर सकते हैं।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- सर्दी में प्रदूषण नहीं करेगा परेशान, स्वस्थ रहने के लिए फॉलो करें ये हेल्दी लाइफस्टाइल