Potato on face: आलू में कई प्रकार के ऐसे कंपाउंड्स होते हैं जो कि स्किन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। आलू के रस में कई प्रकार के एंजाइम्स, विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो कि त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मददगार हैं। तो आइए जानते हैं त्वचा की अलग-अलग समस्याओं के लिए आप आलू का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और क्यों।

चेहरे के लिए आलू के 5 इस्तेमाल-Uses of potato on face

टैनिंग के लिए आलू-How to use potato on face for tan removal

टैनिंग के लिए आप आलू के रस का व्यापक तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये असल में स्किन के सेल्स में जाकर एक क्लींनजिंग एजेंट की तरह का काम करता है और इसका पोटेशियम टैनिंग को कम करने में मदद करता है। इसलिए टैनिंग में आलू के रस में कॉफी पाउडर और नींबू का रस मिलाकर लगाएं।

झुर्रियों के लिए आलू-How to use potato on face for wrinkles

झुर्रियों के लिए आलू का इस्तेमाल कई प्रकार से फायदेमंद है। सबसे पहले तो आलू के रस से झुर्रियों में कसावट होती है और स्किन सेल्स हेल्दी रहते हैं। तो चेहरे में नमी और हाइड्रेशन बनाए रखने के लिए आलू के रस में एलोवेरा या गुलाब जल मिलाकर लगाएं।

डार्क सर्कल हटाने के लिए आलू-How to use potato on face for dark circles

डार्क सर्कल के लिए आप आलू के रस में विटामिन ई मिलाकर लगाएं। तो आपको करना ये है कि आलू का रस निकाल लें और विटामिन ई मिला लें। फिर दोनों को मिलाकर अपने आंखों के आस-पास लगाएं। हल्के हाथों से मालिश करें और डार्क सर्कल में कमी आने लगेगी।

डार्क स्पॉट्स के लिए आलू-How to use potato on face for dark spots

डार्क स्पॉट्स के लिए आलू का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है। ये एक्ने के दाग-धब्बों में कमी ला सकता है और त्वचा में डेड सेल्स को साफ करके स्किन में नए सेल्स की ग्रोथ बढ़ाता है। इससे डार्क स्पॉट्स में कमी आती है। तो आपको करना ये है कि आलू के रस में दूध मिलाकर और थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाकर डार्क स्पॉट्स पर लगाएं।

पिंपल्स के लिए आलू-How to use potato on face for pimples

पिंपल्स के लिए आलू के रस का इस्तेमाल काफी फायदेमंद है। ये एंटीबैक्टीरियल तरीके से काम कर सकता है। इसके लिए आलू के रस में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद गुनगुना पानी से धो लें। इसी प्रकार आप स्किन के लिए एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।