समय बदलने के साथ-साथ फैशन भी बदलता रहता है। हालांकि, डेनिम और जींस हमेशा से फैशन का हिस्सा रही हैं। जींस न केवल दिखने में स्टाइलिश लगती हैं, बल्कि ये बेहद कंफर्टेबल भी होती हैं। यही वजह है कि हर कोई इन्हें पहनना पसंद करता है।
वहीं, अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं यानी आपको भी जींस पहनना पसंद है, तो यहां हम आपको कुछ अलग-अलग तरह की जींस के बारे में बता रहे हैं, साथ ही जानेंगे ट्रेंडी फैशन को मैच करने के लिए किस टाइप की जींस पर किस तरह के फुटवियर पहनने चाहिए-
स्किनी जीन्स (Skinny Jeans)
लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है स्किनी जीन्स का। जैसा की नाम से ही समझा जा सकता है, स्किनी जीन्स आपके पैरों से बिल्कुल चिपक जाती हैं और आमतौर पर काफी स्ट्रेचेबल होती हैं। अगर आप कभी-कभी इस तरह की जींस पहनती हैं, तो इसके साथ आप हाई हील्स स्ट्रैपी सैंडल्स पहन सकती हैं, साथ ही अपने लुक को बैलेंस करने के लिए लूज टॉप या स्वेटर पहनें।
हाई राइज स्लिम जींस (High Rise slim Jeans)
स्लिम जींस स्किनी फिट जींस की तरह आपकी बॉडी को हग नहीं करती हैं। इससे अलग ये जींस स्ट्रेट लुक देती हैं और हर तरह के बॉडी टाइप पर अच्छी दिखती हैं। इस तरह की जींस के साथ आप चेल्सी बूट्स, स्लीकर ड्रेस शूज़, मोंक शूज़, क्लासिक लोफर, बैलेरिना फ्लैट, स्लिम एंकल बूट्स, स्टिलेटोस हील्स, किटन हील्स जैसे फुटवियर पहन सकते हैं।
फ्लेयर जींस (Flare Jeans)
फ्लेयर जींस इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। लोग यूनिक लुक के साथ-साथ कंफर्ट के लिए भी इन्हें पहनना पसंद करते हैं। वहीं, बात फुटवियर की करें, तो इस तरह की जींस पर आप रेट्रो स्नीकर्स, लेदर स्लाइड्स, बैलेरिना फ्लैट्स, ब्लॉक हील्स, किटन हील्स पहन सकते हैं।
स्ट्रेट जींस (Straight Jeans)
इस तरह की जींस भी काफी फैशनेबल और कंफर्टेबल होती हैं। साथ ही पहनने पर बेहद अच्छी भी लगती हैं। स्ट्रेट जींस के साथ क्लासिक स्नीकर, क्लासिक लोफर, बैलेरिना फ्लैट्स, स्टिलेटोस हील्स, किटन हील्स जैसे फुटवियर पेयर किए जा सकते हैं।
वाइड लेग जींस (Wide Leg Jeans)
इन सब से अलग वाइड लेग जींस भी इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं। खासकर कॉलेज और ऑफिस जाने वाली लड़कियां इस टाइप की जींस पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। इस तरह की जींस के साथ आप चंकी शूज, पफी स्लाइड, प्लेटफॉर्म सैंडल, प्लेटफॉर्म बूट्स या लग सोल लोफर पहन सकते हैं।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- सर्दी में प्रदूषण नहीं करेगा परेशान, स्वस्थ रहने के लिए फॉलो करें ये हेल्दी लाइफस्टाइल