Nail Care After Removing Extensions: महिलाओं में नेल एक्सटेंशन का चलन काफी बढ़ गया है। पहले जहां शादी-पार्टी के लिए इन्हें लगवाया जाता था, वहीं अब हाउस वाइफ से लेकर कॉलेज-ऑफिस गोइंग महिलाएं हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए इसे डेली लाइफ में भी यूज कर रही हैं। लेकिन जब नेल एक्सटेंशन करवाया जाता है तो उसके बाद नेल्स का काफी केयर करनी पड़ती है। इतना ही नहीं फैंसी नेल एक्सटेंशन को हटाने के बाद भी कुछ चीजों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। ताकि नेल्स कमजोर या ड्राई होकर टूटने न लगें। यहां बताए सुझावों को अपनाकर आप मजबूत और स्वस्थ नाखूनों पा सकते हैं।
स्टेप-1
शुष्क त्वचा को हटाएं
नेल एक्सटेंशन के लिए एसीटोन और गोंद का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इन्हें हटाने के बाद लोग रूखी त्वचा की समस्या से जूझने लगते हैं। इसलिए नेल एक्सटेंशन हटाने के बाद रूखी त्वचा के सिरे हटाने के लिए अपने नाखूनों को स्लग करना शुरू करना होगा। इसके लिए हैंड स्क्रब का इस्तेमाल करें।
स्टेप-2
पोषण और नमी का रखें ख्याल
नाखूनों के लिए क्यूटिकल ऑयल नाखूनों को उसी तरह पोषण देता है। क्रीम से हल्के हाथों से मसाज करें। इसके साथ ही क्यूटिकल या हैंड ऑयल लगाएं। क्रीम की मोटी परत लगाकर रात में दस्ताने पहनें ताकि आपके क्यूटिकल्स में नमी बनी रहे।
स्टेप-3
नेल्स की मजबूती पर दें ध्यान
नाखून को मुलायम बनाने के साथ-साथ उनकी मजबूती पर भी ध्यान दें। नाखूनों को मजबूत बनाने वाले उत्पादों में ऐसे तत्व होते हैं जो नाखूनों में समा जाते हैं। केराटिन कोशिकाओं को घेरकर उनके बीच के अंतराल को भर देते हैं, जिससे आपके क्यूटिकल्स पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो जाते हैं।
स्टेप-4
खाली नेल्स न छोड़ें
कई बार आपने लोगों को कहते सुना होगा कि फैंसी एक्सटेंशन हटाने के बाद कुछ समय तक अपने नाखूनों को खुला ही रहने दें, यह गलत है। नाखूनों में मौजूद केराटिन, मृत कोशिकाएं होती हैं जो विभाजित और विकसित होना बंद कर देती हैं। इसलिए जब आप एक्सटेंशन या जेल पॉलिश हटाएं, तो नाखूनों को पानी सोखने से बचाने के लिए उसके बाद पारदर्शी नेल पॉलिश लगाएं। इससे उनके छिलने या टूटने की संभावना कम हो जाती है।
स्टेप-5
मॉइस्चराइजिंग का रखें ध्यान
नाखूनों के स्वास्थ्य को फिर से बनाने में मॉइस्चराइजिंग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो हमारे नाखूनों को नमी प्रदान करता है। साथ ही नेल्स को टूटने की संभावना को कम करता है। ऐसे हैंड क्रीम और सीरम चुनें जो ग्लिसरीन, हायलूरोनिक एसिड और शीया बटर जैसे पौष्टिक तत्वों से भरपूर हों।
