Signs of your partner losing interest: बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड हो या पति-पत्नी हर रिश्ते में कभी प्यार तो कभी तकरार चलती ही रहती है। जब भी कोई रिश्ता शुरूआती दिनों में होता है तो सब कुछ बहुत अच्छा-अच्छा लगता है। लेकिन धीरे-धीरे समय बीतने पर कुछ लोगों का ये रिश्ता पहले से मजबूत हो जाता है तो वहीं कुछ लोगों को एक-दूसरे में कमियां नजर आने लगती हैं। अगर आपको भी लगता है कि आपके रिश्ते में भी पहले जैसा स्पार्क कम हो रहा है या आपके पार्टनर का आपमें इंटरेस्ट कम होता जा रहा है तो जरा संभल जाइए। यहां हम आपको ऐसे 5 बदलाव के बारे में बताने जा रहे हैं जो पार्टनर में तब नजर आते हैं जब उसका आपसे मन भरने लगता है।
टाइम देना बंद कर देना
जब आपके पार्टनर को आपसे दूर जाना होता है तो वो सबसे पहले आपको टाइम देना कम करने लगता है। यह सबसे शुरूआती बदलाव है जो किसी भी पार्टनर को समझ जाना चाहिए।
ऑनलाइन होते हुए भी जवाब न देना
पार्टनर का जब आपसे मन भरने लगता है वो अक्सर ऑनलाइन होते हुए भी आपको जवाब नहीं देगा। आपको मैसेज बहुत देर तक नहीं देखेगा या देखकर भी रिप्लाई नहीं करेगा।
हर वक्त बिजी होने का बहाना बनाना
जब पार्टनर का आपके अंदर इटरेस्ट कम होने लगता है तो वो आपको टाइम देना बंद करने लगेगा। वो हर वक्त बिजी होने का बनाना बनाएगा। वो ऑफिस में न होते हुए भी कहेगा मुझे बहुत काम करना है।
बात करने का बदल जाता है तरीका
जब आपके लिए किसी के मन में प्यार कम होने लगता है तो उसके बात करने का तरीका भी बदल जाता है। वह बात-बात पर चिड़चिड़ाकर आपसे बात करेगा। गुस्सा करेगा और आपकी बात नहीं सुनेगा।
हर गलती के लिए आपको जिम्मेदार ठहराना
बात चाहें जो भी हो लेकिन वो हमेशा हर गलती के लिए आपको जिम्मेदार ठहराएगा। ऐसा महसूस करवाएगा कि आप रोजाना न जाने कितनी गलतियां कर रहे हैं जिसकी वजह से ये रिश्ता खराब हो रहा है।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
