क्या आप भी भागदौड़ भरी जिंदगी और रोजमर्रा की टेंशन से कुछ राहत पाने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए भी किसी ट्रिप पर जाने का सोच रहे हैं? अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है।
तनाव और स्ट्रेस से राहत पाने के लिए वेकेशन पर जाना या किसी शांत और खूबसूरत जगह पर छुट्टियां बिताना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है। अब, इसके लिए अक्सर लोग मशहूर पर्यटन स्थलों की ओर भागते हैं, लेकिन ऐसी जगहों पर भीड़-भाड़ और शोरगुल के कारण सुकून से समय बिताना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भीड़ से दूर किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं, जहां प्राकृतिक सुंदरता, शांति और सुकून का अनोखा मेल हो, तो हम आपको भारत के ऐसे ही 5 Hidden Gems के बारे में बता रहे हैं।
ये ऐसी जगह है जिनकी खूबसूरती अब भी लोगों की नजरों से छुपी हुई है। अधिक कमाल की बाच यह है कि यहां आपको शुद्ध हवा, हरियाली और मन को सुकून देने वाला माहौल भी मिलेगा। तो आइए एक नजर डालते हैं इन खूबसूरत जगहों पर-
तीर्थन वैली, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में तीर्थन वैली ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के पास स्थित है और प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यहां आपको हरे-भरे जंगल, बहती नदियां और शानदार पहाड़ियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। इसके अलावा अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो यहां ट्रेकिंग, कैंपिंग और रिवर क्रॉसिंग जैसी कई रोमांचक एक्टिविटीज़ भी कर सकते हैं। सेरोलसर झील, चोलकुल ट्रेक और ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के अंदर की ट्रेल्स ट्रेकर्स के लिए परफेक्ट हैं।
धनाचूली, उत्तराखंड
धनाचूली उत्तराखंड का एक कमर्शियल टूरिज्म से अछूता खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह जगह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो शहर के शोरगुल से दूर एक शांत और रिफ्रेशिंग माहौल में कुछ दिन बिताना चाहते हैं। यहां से आप त्रिशूल, नंदा देवी और पंचाचूली जैसी बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों का अद्भुत नजारा देख सकते हैं।
फुग्ताल मठ, लद्दाख
फुग्ताल मठ एक गुफा के अंदर बना हुआ मठ है, जो ऊची पहाड़ियों में स्थित है। ये मठ लगभग 2,500 साल पुराना माना जाता है और यह त्सरपु नदी के किनारे चट्टानों में बना हुआ है, जिससे इसकी खूबसूरती और बढ़ जाती है। यह जगह इतिहास और आध्यात्मिकता से भरपूर है। अगर आप अपने व्यस्त जीवन से ब्रेक लेकर शांति और आत्मचिंतन का समय बिताना चाहते हैं, तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट है।
मावलिननॉन्ग, मेघालय
अगर आप किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं, जो न केवल खूबसूरत हो बल्कि स्वच्छता और प्राकृतिक सौंदर्य का एक बेहतरीन उदाहरण भी हो, तो मावलिननॉन्ग (Mawlynnong), मेघालय आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होना चाहिए। यह गांव सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि एशिया का सबसे स्वच्छ गांव होने का खिताब भी हासिल कर चुका है। यहां की हरियाली, साफ-सुथरी गलियां, ईको-फ्रेंडली माहौल और अनोखी परंपराएं इसे खास बनाती हैं।
लखपत, गुजरात
इतिहास और शांति के अद्भुत मिश्रण से भरपूर, लखपत गुजरात के कच्छ जिले में स्थित एक भूला-बिसरा कस्बा है। इसके प्राचीन किले और शांत परिदृश्य इसे इतिहास प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थल बनाते हैं। ऐसे में आप यहां जानें का प्लान बना सकते हैं।
उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- Mahashivratri 2025: पूरा करें सोलह शृंगार, महाशिवरात्रि 2025 पर इन खूबसूरत चूड़ियों से सजाएं अपनी हथेली