Fruit peels for skin: फल सेहत और सूरत दोनों के लिए फायदेमंद होते हैं। इनका सेवन करने से शरीर स्वस्थ्य रहता है वहीं इन्हें चेहरे पर लगाने से अलग ही चमक आती है। आजकल बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट में फ्रूट्स का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आप इन्हें नहीं खरीदना चाहते हैं तो घर पर फलों के छिलकों को भी स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। क्योंकि जो पोषक तत्व फलों में होते हैं वही गुण उनके छिलकों (Fruit Peels) में भी होते हैं। यूं तो बहुत सारे लोग फलों के छिलकों के अंदरूनी साइड को चेहरे पर रगड़ लेते हैं, लेकिन ज्यादा फायदा पाने के लिए इनका सही से इस्तेमाल करना आपको आना चाहिए। यहां हम आपको 5 ऐसे फलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अप्लाई करने से आपको गजब का फायदा देखने को मिलेगा।

अनार के छिलके

गर्मियों के दिनों में चेहरे पर जमा गंदगी या ऑयल को हटाने के लिए आप अनार के छिलके को फेस स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह न केवल एजिंग साइन कम करने के मदद करते हैं बल्कि झुर्रियों को दूर करते हैं। इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स होता है। इस्तेमाल करने के लिए अनार के छिलकों को धूप में सुखाकर पीस लें। इसके बाद गुलाबजल या नींबू का रस मिलाकर इन छिलकों के पाउडर से फेस पैक (Face Pack) बनाएं और चेहरे पर लगाएं।

पपीते का छिलका

पपीता पेट के लिए फायदेमंद होता है। इस फल का छिलका भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। क्योंकि इनमें एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं। पपीते के छिलकों को चेहरे पर लगाने के लिए सबसे पहले इन्हें पीस लें। इसके बाद शहद और नींबू का रस मिलाएं। पेस्ट बनाकर तैयार करें। फिर चेहरे पर 15 मिनट लगाएं। यह डार्क स्पोट्स को हल्का करने में भी असरदार है।

संतरे के छिलके

संतरे के छिलके (Orange Peels) में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसे लगाने से न केवल चेहरे पर चमक आती है बल्कि पिंपल्स की दिक्कत भी दूर होती है। इन छिलकों से चेहरे को नमी मिलती है। इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इन्हें धूप में सुखाकर पीस लें। इस पाउडर में दही मिलाएं और चेहरे पर लगाएं। आप चाहें तो चंदन का पाउडर भी इस पेस्ट में मिलाया जा सकता है।

केले के छिलके

केले के छिलके (Banana Peels) में विटामिन, मैग्नीशियम, पौटेशियम और आयरन होता है। चेहरे से पिंपल्स और इरिटेशन को दूर करके स्किन को आराम देते हैं। इन छिलकों के अंदरूनी हिस्से को चेहरे पर मलकर लगभग आधा घंटा रखें और फिर चेहरा ठंडे पानी से धो लें।

सेब के छिलके

सेब सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके छिलके को भी आप चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाया जा सकता है। चेहरे पर लगाने के लिए सेब को छीलकर ताजा-ताजा इन छिलकों को चेहरे पर मलें। इसके थोड़ी देर बाद चेहरे को धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें। आपकी स्किन चमक जाएगी।