दिवाली के बाद मौसम तेजी से बदलेगा। ऐसे में लोगों ने सर्दियों वाले गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। अलमारी, बक्से या बेड में कपड़े महीनों तक बंद होने की वजह से कई बार इनमें अजीब सी गंध आने लगती है। ऐसे में इन्हें इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में स्वेटर से लेकर ब्लैंकेट हर चीज को धोकर इस्तेमाल करना संभव नहीं होता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। जिससे आपको कपड़े धोने नहीं पडे़ंगे। बिना धोए ही इनकी बुरी महक निकल जाएगी।

सबसे पहले लगाएं धूप

सर्दियों के कपड़े निकालने के बाद सबसे पहले उन्हें धूप लगाएं। इससे कपड़ों की नमी दूर हो जाएगी। बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे।

सिरके से करें स्प्रे

गर्म कपड़े की बदबू को दूर करने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल लें और उसमें आधा सफेद सिरका और आधा पानी भरें। दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। वुलन कपड़े पहनने से पहले इस सिरसे से कपड़ों को स्प्रे करें। कपड़ों को पहनने से पहले लगभग एक या दो दिन के लिए इन कपड़ों को सूखने के लिए लटका दें ताकि सिरके की गंध दूर हो जाए।

नींबू और गुलाबजल से आएगी खुशबू

बिना धोए कपड़ों से गंदी बदबू दूर करने के लिए आप नींबू और गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी लें। इसमें नींबू का रस और गुलाबजल मिलाएं। तैयार मिश्रण को कपड़ों पर हल्के से स्प्रे करें।