How to get rid of lizards: घर में अगर छिपकली घुस आए तो उसे बाहर निकालना बेहद मुश्किल हो जाता है। कभी रसोई तो कभी बाथरूम में ये छपकली अपना ढेरा जमा लेती हैं। छिपकलियां अक्सर कीड़ों, नमी और रोशनी का पीछा करते हुए घरों में घुस आती हैं। फिर धीरे-धीरे से अंडे देकर अपनी संख्या तेजी से बढ़ाने लगती हैं। यहां हम आपको ऐसे पांच आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें कोई भी मिनटों में अपना सकता है। अगर आप छिपकली से परेशान हैं तो यहां बताए उपाय अपनाकर देख सकते हैं।
दरारों को सील करें
दरवाजों, खिड़कियों, नालियों के आसपास के दरारों को बंद कर दें ताकि छिपकली घर में आसानी से प्रवेश कर पाएं। खिड़कियों पर डोर स्वीप या महीन जाली लगाएं। दरारों को बंद करने से छिपकली समेत तमाम तरीके के कीड़े-मकोड़े बाहर रहते हैं।
कचरा हटाएं और लाइट बदलें
छिपकलियां मक्खियों और मच्छरों के लिए घर में आती हैं। ऐसे में आपको कीड़ों को घर में आने से रोकने होगा। इसके लिए खाने को ढककर रखें। रोजाना कचरा बाहर निकालें। घर के बाहर सफेद रोशनी को पीले बल्बों में बदल दें। ताकि कीड़े कम आकर्षित हों।
जहां छिपकलियां छिपती हैं, वहां सूखा रखें
नम अलमारियों और सिंक के नीचे की जगहें छिपकलियों को पसंद आती हैं। इस लिए लीकेज ठीक करवाएं। बंद अलमारियों को हर हफ्ते थोड़ी हवा लगाएं। ऐसी जहगों को सूखा रखने की कोशिश करें जहां अक्सर छिपकलियां छिपती हैं।
प्याज-लहसुन से भगाएं
छिपकली को पुदीना, प्याज और लहसुन की गंध पसंद नहीं आती है। इन चीजों की गंध से वो दूर भागती है। ऐसे में गलीचे और प्रवेश द्वार के कोनों को पुदीने का तेल डालकर पोंछा लगाएं। आम प्रवेश की जगहों के पास प्याज या लहसुन के टुकड़े रखें।
अंडे के छिलके रखें
छिपकलियों को रसोई से भगाने के लिए आप उन जगहों पर अंडे के छिलके रखें जहां अक्सर ये छिपकली जाकर छिपती नजर आती हैं। इनकी पसंदीदा बैठने की जगहों पर आप टेप के जरिए ये अंडे के छिलके लगा सकते हैं।
उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: चावल को सालों तक कीड़ों से बचाए रखने के लिए अपनाएं ये तरीके