पालतू जानवर अधिकतर लोगों के मन को भाते हैं। इनमें भी कुत्तों को पालना इंसानों की पहली पसंद होती है। दरअसल, डॉग्स को हमेशा से ही इंसानों का सच्चा दोस्त माना जाता है। कहते हैं कि पालतू कुत्ता आपसे कभी गद्दारी नहीं करता है। ये खुद को मुश्किल में डालकर भी अपने मालिक की हिफाजत करने को तैयार रहता है। ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पास भी अपना एक पेट डॉग हो, लेकिन उसकी देखभाल के लिए आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। इस लेख में हम आपको पेट डॉग्स की 4 ऐसी ब्रीड्स बता रहे हैं, जिन्हें बेहद कम मेंटेनेंस के साथ-साथ कम देखभाल की जरूरत होती है। आइए जानते हैं इनके बारे में-
पग (Pug)
लिस्ट में पहला नाम आता है पग डॉग का। पिछले कुछ सालों में कुत्तों की ये ब्रीड हमारे देश में खूब फेमस हुई है। इसके पीछे पग का कम मेंटेनेंस एक अहम वजह है। दरअसल, पग बेहद बजट फ्रेंडली होते हैं और इन्हें अधिक ग्रूमिंग की जरूरत भी पड़ती है। वहीं, दिखने में पग जितने क्यूट होते हैं, स्वभाव से इन्हें उतना ही आलसी माना जाता है, ये खुद ही ज्यादा घूमना पसंद नहीं करते हैं। इन सब के अलावा कुत्तों की इस ब्रीड को बच्चों के लिए भी सेफ बताया जाता है। ऐसे में आप इन्हें अपने फ्लैट या अपार्टमेंट जैसी जगहों पर भी रख सकते हैं।
इंडियन स्पिट्ज (Indian Spitz)
आप कुत्तों की इस ब्रीड को कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में देख चुके होंगे। इन्हें अपने मालिक से खास लगाव होता है, साथ ही ये बेहद समझदार भी माने जाते हैं। अधिक कमाल की बात यह है कि इंडियन स्पिट्ज को देखरेख की कम जरूरत होती है आप अपने फ्री समय में कभी भी इनके साथ सुकुन भरे पल बिता सकते हैं।
बीगल (Beagle)
बीगल बेहद क्यूट और प्यारे डॉग्स होते हैं, साथ ही ये कम जगह में भी आसानी से रह लेते हैं। कुत्तों की ये ब्रीड काफी एनर्जेटिक भी होती है, ऐसे में ये अधिकतर समय खुद ही खेलने कूदने में निकाल देते हैं। ऐसे में अगर आप एक्टिव इंसान हैं तो यह ब्रीड आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आप इनके साथ सुबह-शाम वॉक पर जाकर ही इनकी सेहत का ख्याल रख सकते हैं।
चिहुआहुआ (Chihuahua)
चिहुआहुआ डॉग की एक झलक आपको उनसे प्यार करने के लिए मजबूर कर देगी। ये दिखने में जितने क्यूट और प्यारे लगते हैं, उतना ही स्वभाव से हैप्पी भी होते हैं। ऐसे में अगर आप अकेले रहते हैं, तो खासकर इस डॉग को अपनी लाइफ का हिस्सा बना सकते हैं। डॉग की ये ब्रीड आपकी लाइफ में कलर्स ले आएगी। इनके जीने की उम्र करीब 12 से 15 साल होती है। साथ ही इस ब्रीड के डॉग को भी ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है।
हालांकि, अगर आप इनमें से किसी भी डॉग का चयन करते हैं, तो कोशिश करें कि आप दिन में एक से दो घंटे अपने खास दोस्त के साथ बिताने के लिए निकाल पाएं। इससे पेट डॉग्स के साथ-साथ आपको भी बेहद अच्छा महसूस होगा। इन नन्हें दोस्तों के साथ बिताए गए छोटे पल भी आपकी दिनभर की थकान और टैंशन को भूलाने में मदद करेंगे।