Switch Board Kaise Saaf Karen: घर की सफाई करने के दौरान कई बार लोग स्विचबोर्ड साफ करना नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में धीरे-धीरे गंदगी जमने से ये स्विचबोर्ड काले पड़ने लगते हैं। आलस की वजह से लोग इसे साफ करने की जहमत नहीं उठाते हैं। खासतौर पर कीचन में चिकनाई और धूल-मिट्टी जमने से इनके ऊपर गंदगी की परत जमा हो जाती है। इसे हटाना कई बार बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए 3 ऐसी ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप मिनटों में गंदे स्विचबोर्ड को साफ कर पाएंगे। इन तरीकों से न केवल गंदगी हट जाएगी बल्कि पुराने बोर्ड बिल्कुल नए जैसे चमकने लगेंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में।

1- थीनर/नेल पेंट रिमूवर (Thinner/Nail Paint remover)

घर में बिजली के बोर्ड में लगे बटनों को साफ (button kaise saaf kare) करने के लिए आप थीनर (Thinner) या नेल पेंट रिमूवर (Nail Paint remover) का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दोनों में मौजूद एसिड गंदगी को हटा देता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए कपड़े के टुकड़े को नेल पेंट रिमूवर या थीनर में डुबाएं। फिर उसे स्विच बोर्ड पर लगाएं। बाद में बोर्ड को साफ कपड़े से पौंछ दें।

2- बेकिंग सोडा और नींबू का रस (Baking Soda and Lemon Juice)

गंदगी की वजह से काले पड़े स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का रस भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए बाउल में बेकिंग सोडा और नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसे ब्रश की मदद से बोर्ड पर लगाएं। कुछ मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद सूती कपड़े से गंदगी वाली जगह को रगड़ें। ऐसा करने से स्विचबोर्ड साफ हो जाएंगे।

3- सिरका और नींबू का रस (Vinegar and Lemon Juice)

पीले पड़े स्विचबोर्ड को साफ करने के लिए एक कप पानी में दो चम्मच सिरका और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इस घोल को किसी पुराने टूथब्रश या कॉटन के कपड़े के जरिए स्विचबोर्ड पर अच्छी तरह से रगड़ें। ऐसा करने से जिद्दी से जिद्दी दाग भी हट जाएंगे। आपका स्विचबोर्ड को नया जैसा चमकने लगेगा।