अपने लिए सही जींस ढूंढना बेहद मुश्किल और थका देने वाला काम होता है। ज्यादातर महिलाएं कॉलेज, ऑफिस या अन्य किसी जगह पर आने-जाने के लिए जींस पहनना पसंद करती हैं लेकिन अगर जींस की फिटिंग ही खराब हो, तो ये न केवल दिखने में खराब लगती हैं बल्कि डिस्कंफर्ट का कारण भी बन जाती हैं।

वहीं, अगर आप भी अक्सर इस तरह की समस्या का सामना करती हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है। दरअसल, इंटरनेट पर्सनैलिटी और स्टाइलिस्ट इशिता सलूजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने 3 ऐसी जींस के बारे में बताया है, जो हर बॉडी टाइप को सूट करने वाली हैं, साथ ही ये जींस बेहद कंफर्टेबल भी होती हैं। ऐसे में आप भी इन्हें अपने वार्डरोब शामिल कर सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

हर बॉडी टाइप को सूट करती हैं ये जींस-

हाई राइज स्लिम जींस (High Rise slim Jeans)

लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है हाई राइज स्लिम जींस का। स्टाइलिस्ट इशिता सलूजा के मुताबिक, स्लिम जींस स्किनी फिट जींस की तरह आपकी बॉडी को हग नहीं करती हैं। इससे अलग ये जींस स्ट्रेट लुक देती हैं और हर तरह के बॉडी टाइप पर अच्छी दिखती हैं।

बूटकट या फ्लेयर्ड जींस (Bootcut/Flared Jeans)

इशिता सलूजा बताती हैं कि बूटकट या फ्लेयर्ड जींस भी हर बॉडी टाइप पर सूट करती हैं, साथ ही ये दिखने में बेहद स्टाइलिश भी दिखती हैं। ऐसे में आप अपने लिए इस तरह की जींस खरीद सकती हैं।

स्ट्रेट जींस (Straight Jeans)

इन सब से अलग आप अपने लिए स्ट्रेस जींस खरीद सकती हैं। इस तरह की जींस इन दिनों काफी ट्रेंड में भी हैं। ऐसे में आप अपने लिए स्ट्रेट जींस खरीद सकती हैं।

इस बात का रखें ख्याल

वीडियो में इशिता सलूजा ने एक और खास टिप शेयर की है। स्टाइलिस्ट के मुताबिक, आप इन तीनों में से कोई भी जींस कैरी कर सकती हैं। हालांकि, अपने लुक एन्हांस करने के लिए जींस के साथ सही टॉप चुनना भी उतना ही जरूरी हैं।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- पश्मीना से लेकर कश्मीरी शॉल तक… क्या है देखभाल का सही तरीका? सफाई करते समय ऐसे रखें ख्याल