बदलते मौसम का असर स्किन पर सबसे ज्यादा पड़ता है। बढ़ता प्रदूषण,गर्म हवाएं चेहरे पर डस्ट को जमा कर देती हैं। ऐसे मौसम में स्किन पर ऑयल जमा होने लगता है और चेहरे पर कील मुहांसे और दाग धब्बे दिखने लगते हैं। ऐसे मौसम में स्किन केयर करने के लिए और चेहरे की टैनिंग रिमूव करने के लिए ब्लीच बेस्ट ऑप्शन है। ब्लीच का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन एक जैसे टोन में रहती है और स्किन के दाग-धब्बे दूर होते हैं। स्किन की इन परेशानियों को दूर करने के लिए हम अक्सर मेडिकल स्टोर से केमिकल बेस ब्लीच खरीदते हैं।
आप जानते हैं कि इन रासायनिक ब्लीच का उपयोग करके आप अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के बजाए नुकसान पहुंचा रहे हैं। अगर केमिकल बेस क्रीम को ठीक तरीके से इस्तेमाल नही किया जाए तो उससे स्किन पर गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। ब्लीच का इस्तेमाल अगर सुरक्षित तरीके से किया जाए तो चेहरे पर निखार लाती है।
आप जानते हैं कि आप ब्लीच करने के लिए केमिकल बेस कॉस्मेटिक क्रीम का इस्तेमाल करने के बजाएं घरेलू ब्लीच भी यूज कर सकती हैं। अगर आपकी स्किन भी संवेदनशील है और केमिकल बेस क्रीम एलर्जी करती हैं तो आप घर में ही नेचुरल ब्लीच लगा सकती हैं। नेचुरल ब्लीच का इस्तेमाल करने से स्किन में निखार आता है और स्किन के दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। आइए जानते हैं कि नेचुरल ब्लीच कैसे तैयार करें।
नेचुरल ब्लीच कैसे तैयार करें:
एक चम्मच चंदन पाउडर,आधा चम्मच हल्दी पाउडर और 3 चम्मच टमाटर का रस लें। इन तीनों चीजों को एक साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट की पतली सी लेयर चेहरे पर लगाएं और उसे 20-25 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। 25 मिनट बाद इस पेस्ट को चेहरे से साफ पानी से वॉश कर लें। इस पेस्ट को चेहरे से निकालने के बाद चेहरे पर जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाएं। इस नेचुरल ब्लीच से चेहरे के दाग धब्बे दूर होंगे और चेहरे पर निखार आएगा।
नेचुरल ब्लीच से स्किन को होने वाले फायदे:
नेचुरल ब्लीच को लगाने से स्किन के डार्क स्पोर्ट दूर हो जाते हैं। स्किन का डार्क टोन लाइट हो जाता है। चेहरे पर चमक आती है। चेहरे पर बाल नहीं दिखते।
दूध से करें चेहरे को ब्लीच:
दूध लैक्टिक एसिड से भरपूर होता है, जो त्वचा को गोरा करने वाला एजेंट है। स्किन में निखार लाने के लिए दूध को चेहरे के लिए प्राकृतिक ब्लीच के रूप में इस्तेमाल करें।
चेहरे की रंगत में निखार लाने के लिए दूध का इस्तेमाल कैसे करें?
- एक चम्मच कच्चा दूध लें।
- इसमें थोड़ा सा शहद मिला लें।
- मिश्रण को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
- इसे 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ दें और चेहरे को वॉश कर लें।
- इस होममेड फेस ब्लीच का इस्तेमाल रोजाना एक बार करें।