Happy Hug Day 2018: मानव एक सामाजिक प्राणी है। हम सब एक समाज में रहते हैं। इस समाज के लिए यह जरूरी होता है कि यहां पर रहने वाले लोग एक-दूसरे का हर सुख-दुख की घड़ी में साथ देते रहें। एक-दूसरे का साथ ही समाज को आगे ले जाता है और मानव जाति का भी विकास होता है। इस समाज में जब हम किसी शख्स को गले लगाते हैं तो वह यह दर्शाता है कि हम सब एक-दूसरे के साथ हैं। हग डे हमें इसी बात की याद दिलाता है कि समाज में एक-दूसरे को गले लगाकर उन्हें अपने साथ का भरोसा दिलाते रहिए। हग डे पर हम आपको हग करने के 5 अलग-अलग तरीके और उनका मतलब बता रहे हैं।
1. टाइट हग- हग डे इस बात का संकेत होता है कि आपका पार्टनर आपको लेकर बहुत गंभीर है। उसके जीवन में आपका महत्व बहुत ज्यादा है और वह आपको किसी भी कीमत पर खोना नहीं चाहता है।
2. इंब्रेसिंग हग- इस तरोके से किसी को हग करने का मतलब होता है कि आपकी भावनाएं उस शख्स के साथ काफी गहराई से जुड़ी हुई हैं। वह शख्स आपको बहुत पंसद करता है और आपका साथ उसे अच्छा लगता है।
Hug Day 2018: हग डे पर जानें पार्टनर को गले लगाने के ये सात जादुई फायदे
3. साइड आर्म हग- इस तरह के हग का यह मतलब निकाला जाता है कि उस शख्स से आपका रिश्ता नाजुक है। ऐसा हग आमतौर पर उस वक्त देखने को मिलता है जब दो लोगों के रिश्तों में किसी बात को लेकर नाराजगी होती है।
4. बैक साइड हग- बैक साइड हग इस बात का संकेत होता है कि वह शख्स आपके प्रति काफी आकर्षित है। यह हग दर्शाता है कि सामने वाला शख्स आपके और करीब आना चाहता है और आपके साथ रहना चाहता है।
5. लॉन्ग होल्ड हग- लॉन्ग होल्ड हग का यह मतलब निकाला जाता है कि उस शख्स के लिए आप बहुत खास हैं। इस तरह का हग आमतौर पर उस समय देखने को मिलता है जब दो प्रेमी जोड़े काफी लंबे समय के बाद मिल रहे होते हैं।