इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) अपनी मोटिवेशनल टिप्स के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। न सिर्फ वो एक बिजनेस वुमन के रूप में लोगों को प्रेरित करती हैं बल्कि, रिलेशनशिप और पति-पत्नी और बच्चों से जुड़े मामलों के लिए भी वो परफेक्ट टिप्स देती हैं। इसके अलावा जीवन जीने के लिए जिन बेसिक वैल्यू की जरूरत हर किसी को होती है, वो आपको सुधा मूर्ति को सुनकर मिल जाएंगे। पर आज हम उनके फैशन और साड़ी कलेक्शन (sudha murthy saree collection) की बात करेंगे। हम बात करेंगे कि क्यों सुधा मूर्ति ने साड़ी खरीदना क्यों बंद कर दिया, उसके बाद भी उनके पास इतना अच्छा कलेक्शन कैसे है।
सुधा मूर्ति ने साड़ी खरीदना क्यों बंद कर दिया
सुधा मूर्ति ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार वो काशी गई थीं और उनके यहां माना जाता है कि जब आप काशी जाते हैं तो आपको कोई एक न एक चीज छोड़नी पड़ती है। तो उन्हें शॉपिंग करना बहुत पसंद था तो इसलिए उन्हें अपनी इस प्यारी चीज को छोड़ना पड़ा। तो, लगभग 20 सालों से उन्होंने एक भी साड़ी नहीं खरीदी। बस आवश्यक वस्तुएं की ही खरीदारी की है।
Sudha Murthy से लें ये किफायती वॉर्डरोब इंस्पिरेशन
सुधा मूर्ति की किफायती वॉर्डरोब का राज उनकी दादी, नानी, बेहन और मां की साड़ियां हैं जिन्हें वो सहेजकर रखती हैं और आज भी पहनती हैं। इसके अलावा गिफट्स में दी गई साड़ियों को भी वो पहना करती हैं। यहां तक कि अपनी बेटी की शादी में भी उन्होंने तोहफे में मिली पैठनी साड़ी पहनी थी।
खास है साड़ी कलेक्शन
सुधा मूर्ति के साड़ी कलेक्शन में आपको कई प्रकार के साड़ी देखने को मिल जाएंगी पर सबसे ज्यादा हैंडलूम साड़ियां हैं। इसके अलावा कॉटन, सिल्क, पैठनी और कांजीवरम साड़ी भी उनके वॉर्डरोब का हिस्सा है। साथ ही उनके पास कुछ बनारसी, उड़ीसा के रेशम से बनी साड़ियां, केरल के नरम सूती कपड़े और आंध्र प्रदेश के हथकरघे से बनी साड़ियां भी हैं।
पुरानी साड़ियों को देती हैं ब्लाउज से नया लुक
मूर्ति अपनी साड़ियों को ट्रेंडिंग बनाए रखने के लिए अपने ब्लाउज पहनने के तरीके को नया रूप देती हैं। उनकी ज्यादातर साड़ियों में दो ब्लाउज होते हैं, एक मैचिंग रंग का और दूसरा कॉन्ट्रास्टिंग शेड का। जैसे वो कलमकारी प्रिंट वाले ब्लाउज और कोलकाता के प्रसिद्ध सूती ब्लाउज से कई पुरानी साड़ियों को एक नया लुक देती हैं। साथ ही ब्लाउज के रंगों को भी लेकर थोड़ा यूनिक सोचती हैं। जैसे एक खास रंग की गुलाबी साड़ी पहनने पर वो मैजेंटा-लाल ब्लाउज पहनना सुनिश्चित करती हैं। ऐसे ही रेड के साथ ग्रीन और दूसरे कलर्स। तो, आप भी सुधा मूर्ति से सीख लें और अपनी पुरानी साड़ियों का इस्तेमाल करें और उन्हें नया लुक दें।
