Teachers Day 2025: भारत में शिक्षकों को भगवान से भी ऊपर माना जाता है। यूं तो हर दिन हमें उन्हें सम्मान और आदर देना चाहिए। लेकिन साल में एक खास दिन टीचर्स के लिए समर्पित होता है, जिसे शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) के नाम से जाना जाता है। हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

भारत के द्वितीय राष्ट्रपति महान शिक्षक और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर यह दिन सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को मनाए जाने की शुरूआत 5 सितंबर 1962 को हुई थी। अगर आप भी अपने शिक्षकों को इस दिन स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए 7 शानदार तरीके लेकर आए हैं। ये न केवल आपके शिक्षक-शिक्षिकाओं के दिल को छू लेंगे बल्कि ये दिन बेहद यादगार भी बना देंगे।

शिक्षक दिवस पर कार्ड बनाकर गिफ्ट करें

शिक्षकों के प्रति आदर, प्रेम और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का यह बहुत पुराना तरीका है। लेकिन आज भी शिक्षकों को यह बहुत अच्छा लगता है जब छात्र कार्ड बनाकर उनके बारे में लिखते हैं।

शिक्षक पुरस्कार समारोह

अपने शिक्षकों के लिए पुरस्कार समारोह का आयोजन करें। इसमें उन्हें को उन विशेष उपाधियों से अवगत कराएं जो आपने उन्हें दी हैं। इस दौरान उन्हें सम्मान देने के साथ-साथ उनके लिए स्पीच भी तैयार करें और बोलें।

धन्यवाद वीडियो बनाएं

आप शिक्षकों के लिए एक वीडियो कोलाज बना सकते हैं, जिससे उन्हें उन पलों की याद आ जाए जिनके लिए आप आभारी हैं। स्कूल या कॉलेज की एक और खूबसूरत याद बनाने के लिए ऐसा कर सकते हैं।

क्लास को सजाएं

सजावट किसे पसंद नहीं होती, खासकर जब वो खुद के लिए की गई हो। तो अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने शिक्षक/शिक्षिकाओं के लिए क्लास को सजाएं। इसमें शिक्षक/शिक्षिकाओं के साथ साझा की गई यादों को दर्शाने के लिए दीवार पर एक फोटो कोलाज लगा सकते हैं।

अपने शिक्षक की तरह कपड़े पहनें

आप अपने शिक्षकों को बहुत ध्यान से देखते हैं, इसलिए आपने उनके पहनावे पर भी गौर किया होगा। इस शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षक की तरह कपड़े पहनें और उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाएं।

डांस परफॉर्मेंस दें

डांस हमेशा माहौल को खुशनुमा बना देता है। इसलिए अपने शिक्षकों के लिए एक डांस परफॉर्मेंस तैयार करें। इसमें आप अपने शिक्षकों द्वारा कक्षा में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले वाक्यांशों को जोड़कर प्रदर्शन को और मजेदार और मनोरंजक बना सकते हैं।

रचनात्मकता से भरा एक उपहार

हर कक्षा में एक कलाकार होता है; अपने किसी दोस्त की मदद लें और उसे अपने शिक्षकों के अद्भुत और रचनात्मक कैरिकेचर या रेखाचित्र बनाने को कहें। आप उनका कोलाज बना सकते हैं या उन्हें अलग से उपहार में दे सकते हैं। उम्मीद है ये खबर आपको पसंद आई होगी, इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें: Motivational Quotes in Hindi: जीवन में जोश भर देंगे ये 50 मोटिवेशनल कोट्स, यहां देखिए स्टेटस पर लगाने के लिए बेस्ट लाइन्स