घर में सांपों के आने से कई लोग परेशान रहते हैं। कई लोगों के घरों के आस-पास अधिक पेड़ पौधे लगे होते है, जिसके कारण  सांप लगातार घर आने लगते हैं। हालांकि, इससे बचने के लिए आप अपने अपने गार्डन एरिया को क्लीन रख सकते हैं और घरों को ऑर्गेनाइज तरीके से भी रख सकते हैं।  

वहीं, अगर इन तरीकों से भी घर में लगातार सांप आ ही रहे हैं तो आप कुछ और उपाय कर सकते हैं। ऐसे में आप अपने घर के आगे, गार्डन में या फिर बालकनी में कुछ ऐसे पौधों को भी लगा सकते हैं, जिससे सांप घर के अंदर नहीं आते हैं। दरअसल, इन पौधों के तेज गंध से सांप काफी दूर ही रहते हैं।

गेंदा का फूल

गेंदे के फूल को आप लगा सकते हैं। इसकी तीखी सुगंध से सांप कोसो दूर रहते हैं। गेंदे के फूल के पौधे को लगाने से सांप घर में नहीं आते हैं और इससे घर की भी खूबसूरती बनी रहती है। आप इसको घर के सामने या फिर बालकनी में लगा सकते हैं।

लेमन ग्रास

लेमनग्रास पेड़ में सिट्रोनेला नामक तत्व होता है जो सांपों को नापसंद होता है।  इसकी खुशबू मच्छरों और कीड़ों को भी दूर रखती है। अपने बगीचे या आंगन के चारों ओर लेमन ग्रास को लगा सकते हैं। 

पुदीना

पुदीने की खुशबू से भी सांप भाग जाते हैं। अगर आप इन्हें अपने घर के आस-पास लगा लें तो आपके सांप दूर-दूर तक नजर भी नहीं आएंगे। इसकी तीखी गंध वातावरण में फैल जाती है। आप गमले में और आस पास की मिट्टी में पुदीने को लगा सकते हैं।

लहसुन या प्याज

लहसुन और प्याज की तीखी गंध सांप को आपके घर से बहुत दूर रख सकती है। आपको करना ये है कि बस बड़े-बड़े कंटेनरों में लहसुन और अदरक को लगाकर गार्डन के कोने पर रख देना है या फिर घर के आस-पास के कोनों पर जहां सांप आते हैं। इसके अलावा आप इन्हें जमीन पर भी लगा सकते हैं। इन पौधों से अजीब सी गैसी सल्फर वाली बदबू आती है जिससे सांप दूर रहते हैं।

गंधपुष्पी

इसकी गंध मिट्टी के नीचे रहने वाले कीड़ों को दूर रखती है, जिससे सांपों का आकर्षण कम हो जाता है। आगे पढ़िएः बजरंगबली मैं आया हूं आपकी शरण में… आप भी हैं हनुमान जी के असली वाले भक्त तो इन 10 भजनों से करें आराधना