Goa Nightclub Fire: गोवा की एक अदालत ने बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को पुलिस हिरासत के बाद अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मापुसा कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले इन्हें पुलिस हिरासत में 29 दिसंबर तक भेजा गया था।
बता दें कि गोवा नाइटक्लब में 06 दिसंबर को एक भयावह आग लग गई थी, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई थी। लूथरा भाइयों के वकील पराग राव ने बताया कि उनके मुवक्किलों को 09 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
‘आरोपी जांच में सहयोग कर रहे’
लूथरा भाइयों के वकील पराग राव ने बताया, ‘उन्होंने न्यायिक हिरासत की मांग की है, इसका मतलब है कि पुलिस हिरासत से संबंधित उनकी जांच पूरी हो चुकी है। अब फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने 09 जनवरी 2026 तक ज्यूडिशियल हिरासत में भेज दिया है। मैंने अपने मुवक्किलों को यह बता दिया है और वे भी कह रहे हैं कि वे (आरोपी) सहयोग कर रहे हैं।”
‘आरोपियों के पास नहीं थे लाइसेंस’
इधर पीड़ित परिवार के वकील विष्णु जोशी ने कहा, “गोवा अग्निकांड मामले में लूथरा भाइयों की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही थी, कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मापुसा पुलिस थाने में पहले ही जालसाजी का मामला दर्ज हो चुका है। क्लब के तीन मालिकों में से एक अजय गुप्ता पहले से ही मापुसा पुलिस स्टेशन की हिरासत में हैं। जांच के दौरान पता चला था कि क्लब चलाने के लिए कोई भी ट्रेड या सरकार की ओर से लाइसेंस नहीं थे और जो एक्साइज के लिए एनओसी लगाई थी वह भी जाली थी, इसे लेकर एक ताजा एफआईआर मापुसा पुलिस थाने में दर्ज हुई थी।”
आगे कहा, “इस दौरान दोनों आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन कर दिया है। हम उनकी जमानत के खिलाफ हस्तक्षेप याचिका दायर कर रहे हैं। ये लोग 2023-24 से ही जालसाजी करते आ रहे हैं।”
आगे कहा, “क्लब के एक और मालिक खोसला के खिलाफ भी आदतन अपराधी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उनके खिलाफ भी ब्लू कॉनर नोटिस जारी कर उन्हें भी बाहर से लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मापुसा कोर्ट में दोनों आरोपियों ने अग्रिम जमानत पर 30 दिसंबर को सुनवाई की होगी।”
थाइलैंड भाग गए थे दोनों आरोपी
जानकारी दे दें कि नाइट क्लब में आग लगने के कुछ ही घंटे बाद लूथरा भाई थाईलैंड भाग गए थे, करीब दस दिन बाद उन्हें 16 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया और फिर हिरासत में लेकर 17 दिसंबर को उन्हें गोवा लाया गया।
जांचकर्ताओं की मानें तो नाइटक्लब में आग 6 दिसंबर की आधी रात को लगी थी। घटना के कुछ घंटे बाद ही लूथरा भाई 7 दिसंबर की सुबह 05.30 बजे दिल्ली से फुकेत के लिए फ्लाइट पकड़ ली और फिर आग लगने के 90 मिनट के भीतर 7 दिसंबर को सुबह 01.17 बजे देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए।
यह भी पढ़ें: गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: लूथरा बंधुओं की पुलिस कस्टडी बढ़ाई गई
