मकर संक्रांति 2026, 14 जनवरी को मनाई जाएगी, जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस दिन दान और स्नान का विशेष महत्व है, खासकर काले तिल, खिचड़ी, गुड़ आदि का दान शुभ माना जाता है। इस बार सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी बन रहे हैं, जिससे इसका महत्व और बढ़ गया है। पुण्यकाल सुबह 8:54 से 12:52 तक रहेगा, जबकि महापुण्य काल 8:56 से 9:28 तक होगा।