वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में विजय हजारे ट्रॉफी में 190 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 16 चौके और 15 छक्के शामिल थे। उन्होंने 36 गेंदों में शतक लगाकर लिस्ट ए में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया और सबसे कम उम्र के शतकवीर बने। उन्होंने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। वैभव ने रोहित शर्मा की लिस्ट में भी एंट्री की और कई रिकॉर्ड तोड़े।