साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ज़ुबैर हमजा पर डोपिंग का दाग लगा है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के डोपिंग रोधी कानून के तहत एक प्रतिबंधित पदार्थ लेने के दोषी पाए गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) द्वारा जारी बयान के अनुसार, उनका 17 जनवरी 2022 को एक डोपिंग रोधी टेस्ट हुआ था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जुबैर हमजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी पारी भारत के खिलाफ ही खेली थी।

बयान में यह भी कहा गया है कि जुबैर हमजा इस परीक्षण पर कोई विवाद नहीं कर रहे हैं। वह आईसीसी को पूरा सहयोग कर रहे हैं। आईसीसी को लिखित प्रस्तुतियां पेश किए जाने के बीच हमजा ने स्वैच्छिक निलंबन को स्वीकार कर लिया है। सीएसए के बयान से पता चला है कि जुबैर हमजा के शरीर में फ्यूरोसेमाइड नामक प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है। यह प्रदर्शन को बढ़ाने वाला पदार्थ नहीं है। हमजा को इस बात की जानकारी है कि यह उनके शरीर में कैसे आया होगा।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बयान में कहा है, इस प्रक्रिया में आगे सबूत पेश किए जाएंगे कि ज़ुबैर की ओर से कोई गलती या लापरवाही नहीं हुई थी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका, साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन और वेस्टर्न प्रॉविंस क्रिकेट एसोसिएशन इस प्रक्रिया में जुबैर का साथ दे रहा है। ये सभी इस घटनाक्रम के समाप्त होने तक उनका समर्थन करना जारी रखेंगे।

26 साल के जुबैर हमजा ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच पिछले महीने न्यूजीलैंड में खेला था। उनकी सबसे बड़ी 62 रन की पारी अक्टूबर 2019 में भारत दौरे पर रांची में आई थी। पिछले साल नवंबर में नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला था।

उस सीरीज के अगले दो मैच कोरोनावायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए थे। हमजा ने अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 17.67 के औसत से 212 रन बनाए हैं। उन्होंने अपने एकमात्र वनडे में 56 रन बनाए हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुने गए थे। हालांकि, उन्होंने पिछले सप्ताह निजी कारणों का हवाला देते हुए चुने गए दल से अपना नाम वापस ले लिया था।