Afghanistan vs Zimbabwe 2nd ODI Match: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने जबरदस्त पारी खेलते हुए अपने वनडे क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की।
अटल ने हाल ही में वनडे प्रारूप में डेब्यू किया था और करियर के 5वें मैच में ही उन्होंने ये सफलता अपने नाम कर ली। अटल का वनडे प्रारूप में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ भी ये पहला शतक रहा। अटल आईपीएल 2025 की नीलामी में भी शामिल हुए थे, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।
अटल ने खेली 109 रन की पारी, 191 रन की कर दी साझेदारी
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अटल ने अब्दुल मलिक के साथ पारी की शुरुआत की और फिर दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 191 रन की मजबूत साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत देने का काम किया। मलिक इस मैच में शतक लगाने से चूक गए और 101 गेंदों पर 84 रन की पारी खेली और इस दौरान एक छक्का और 11 चौके भी लगाए। उनके आउट होने के बाद भी अटल क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने अपना शतक पूरा किया।
अटल जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 4 विकेट पर 228 रन था और ये अफगानिस्तान का चौथा विकेट रहा। उन्होंने दूसरे वनडे मैच में 4 छक्के और 8 चौकों की मदद से 128 गेंदों पर 104 रन की पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 81.25 का रहा। इस मैच में मलिक की अर्धशतकीय और अटल की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए और जिम्बाब्वे की टीम को जीत के लिए 287 रन का टारगेट दिया। इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने नाबाद 29 रन की पारी खेली जबकि मोहम्मद नबी ने 18 रन बनाए। जिम्बाब्वे की तरफ से न्यूमैन न्याम्हुरी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
इस बीच अश्विन के रिटायमेंट पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने गलत वक्त पर ये फैसला किया। पाकिस्ताने के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि अश्विन मैच विनर नहीं हैं बल्कि…