जिम्बाब्वे और नेपाल के बीच 4 मार्च को वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबला हुआ। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम नेपाल की टीम को 116 रनों से करारी शिकस्त देने में कामयाब रही। इस पूरे मैच में अगर किसी क्रिकेटर का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा तो वह हैं जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर जिम्बाब्वे 380 रन बनाने में कामयाब रहा। इस मैच में रजा ने ना केवल क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफायर का पहला शतक जड़ा बल्कि बेहद ही शानदार शॉट्स भी खेले। उनके द्वारा मैच के दौरान ऐसा छक्का मारा गया कि गेंद स्टेडियम पार करते हुए बाहर खड़ी एक कार पर जा गिरी। गेंद कार के शीशे पर गिरी, जिसकी वजह से वह चटक गया। क्रिकेट वर्ल्ड कप ने ट्विटर पर रजा के इस शानदार शॉट का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडियो में कार का चिटका हुआ शीशा भी दिखाई दे रहा है।

ट्वीट में कैप्शन दिया गया, ‘क्वालिफायर मुकाबले में रजा ने शतक तो जड़ा ही… साथ ही उन्होंने शानदार छक्का मारकर कार का शीशा चिटका दिया।’ रजा के इस शानदार शॉट की हर कोई तारीफ कर रहा है। एक ट्विटर यूजर ने मजाकिया अंदाज में सवाल किया कि क्या अब रजा कार के मालिक को नुकसान के पैसे देंगे? एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत शानदार रजा। आप भले ही हवाई जहाज नहीं उड़ा सकते, लेकिन आप जिम्बाब्वे क्रिकेट को उड़ा रहे हैं।’

बता दें कि टॉस जीत कर जिम्बाब्वे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 380 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद नेपाल को आठ विकेट पर 264 रन रोक दिया। रजा ने 66 गेंदों पर 123 रन बनाए। उनके अलावा अनुभवी ब्रेंडन टेलर ने 91 गेंद में 100 रन बनाये। दोनों के बीच पांचवें विकेट लिए 173 रन की साझेदारी हुई जिसमें रजा काफी आक्रामक रहे। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और नौ छक्के लगाये। लक्ष्य का पीछे करने उतरी नेपाल की टीम कभी भी लय में नहीं दिखी। टीम का ज्यादा ध्यान पूरे 50 ओवर खेलने पर था। शरद वेसवाकर (52) और आरिफ शेख (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जिम्बाब्वे के लिए रजा के अलावा ब्रायन विटोरी ने भी दो विकेट झटके।