जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपनी राष्ट्रीय टीम के दो खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, ब्रैंडन मावुता और वेस्ले माधेवेरे को डोपिंग नियमों के उल्लंघन के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। बोर्ड ने उनपर ये कार्रवाई गुरुवार को एंटी डोपिंग नियमों के उल्लंघन के तहत की।
जांच में पॉजिटिव पाए गए दोनों खिलाड़ी
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि माधेवेरे (23 साल) और मावुता (26 साल) को टूर्नामेंट के इतर की गयी जांच में प्रतिबंधित पदार्थ लेने का पॉजिटिव पाया गया। हालांकि इस जांच की तारीख नहीं दी गयी है। संचालन संस्था ने कहा कि खिलाड़ियों के खिलाफ आरोप तय किये गए हैं और वे जल्द ही अनुशासनात्मक सुनवाई के लिये प्रस्तुत होंगे।
आयरलैंड के खिलाफ खेले थे दोनों खिलाड़ी
बता दें कि माधेवेरे और मावुता हाल में आयरलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेले थे। मावुता ने 17 दिसंबर को एकदिवसीय मैच खेला था तो वहीं माधेवेरे ने एक सप्ताह पहले टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। मावुता ने जिम्बाब्वे के लिए सभी फॉर्मेट में मिलाकर कुल 26 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 231 रन बनाए हैं और 26 विकेट लिए हैं। वहीं माधेवेरे ने अपने देश के लिए लगभग 100 मैच खेले हैं और उन्हें आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला के लिए नहीं चुना गया था।