विश्वनाथन आनंद को चीट करने वाले युवा अरबपति निखिल कामत का chess.com अकाउंट बैन कर दिया गया है। Chess.com दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए वर्चुअल मैच खेलने का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। Chess.com के चीफ चेस ऑफिसर डैनियल रेनश ने हाल की घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि वेबसाइट का शासी निकाय यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि साइट पर खेले जाने वाले सभी खेल निष्पक्ष रूप से खेले जाएं।

निखिल कामत Zerodha (जेरोथा) के सह-संस्थापक और सीईओ (CEO) हैं। उन्होंने हाल ही में एक चैरिट शतरंज मैच में पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद विश्वनाथन के खिलाफ अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की थी। निखिल कामत ने ट्वीट कर कहा था, ‘मैंने इस मुकाबले में गेम का विश्लेषण करने वाले कुछ लोगों, कंप्यूटर की मदद ली। आनंद सर की उदारता की वजह से उनके लिए यह खेल एक अनुभव की तरह था।’ निखिल कामत ने आगे लिखा, ‘यह हास्यापद है कि बहुत से लोग सोचते हैं कि मैंने वास्तव में चेस के खेल में विशी सर को हरा दिया है। यह तो ऐसा ही है जैसे एक सुबह मैं जागूं और 100 मीटर के दौड़ में उसैन बोल्ट को हरा दूं।’

कामत के विश्वनाथन आनंद के साथ चीटिंग करना स्वीकार करने के बाद सोशल मीडिया लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। इस खबर से आनंद के फैंस और अन्य बहुत से लोग नाराज दिखे। @StarkAditya_ ने ट्वीट किया, ‘एक बंदा विश्वनाथन आनंद को चैरिटी चेस मैच में हराने के लिए इतना गिर गया। यह हरकत उनकी कंपनी के लिए भी नुकसानदायक होगी।’

@thandikheer ने लिखा, ‘जेरोधा के फाउंडर निखिल कामत को विश्वनाथन आनंद से चीटिंग के लिए Chess.com से बैन कर दिया गया है। कुछ दिन पहले तक 100 करोड़-100 करोड़ कर रहे थे, एक पैसे की भी इज्जत नहीं बची।’ @shashwat_says ने लिखा, ‘यह काफी शर्मनाक है कि भारत के युवा बिलिनेयर निखिल कामत इतने नीचे तक गिर गए और चेस जैसे सम्मानित गेम का असम्मान किया। यही नहीं उन्होंने हमारे देश के लीजेंड और गौरव विशी आनंद सर का भी असम्मान किया।’

दरअसल, आनंद के खिलाफ कामत की जीत से लोग पहले से ही हैरान थे। इससे पहले शतरंज की दुनिया में निखिल कामत का कोई नाम तक नहीं जानता था। ऐसे में उनका ग्रैंडमास्टर आनंद को हराना किसी अचंभे से कम नहीं था। कामत ने जिस इवेंट में आनंद को हराया उसका आयोजन चैरिटी के मद्देनजर किया गया था।

इस इवेंट के जरिए देश में कोविड राहत के लिए फंड जुटाया जा रहा था। मैच के दौरान निखिल कामत का एक्यूरेसी रेट 98.9% रहा, जबकि विश्वनाथन आनंद की एक्यूरेसी दर 92.7% रही। आनंद सफेद और कामत काले रंग से खेल रहे थे।

विश्वनाथन आनंद की बॉयोपिक के लिए आमिर खान तैयार

विश्वनाथन आनंद ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान के साथ भी एक चैरिटी चेस मैच खेला। इस दौरान दोनों ने बायोपिक को लेकर अपनी राय रखी। आमिर को खाली समय में शतरंज खेलना पसंद है।

जब आमिर से पूछा गया कि विशी आनंद की बायोपिक को लेकर उनका क्या ख्याल है। इस पर आमिर ने कहा, ‘ये सवाल है? ये सम्मान होगा और खुशी होगी कि विशी को स्क्रीन पर प्ले करूं। हालांकि, उनके दिमाग में उतरना बेहद रोमांचक होगा। जब मैं कोई रोल करता हूं तो मैं दिमाग को समझने की कोशिश करता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘अगर बात विशी के दिमाग को समझने की होगी तो बहुत समय लगेगा, उनके साथ काफी टाइम बिताना होगा। देखना होगा कि उनका दिमाग कैसे काम करता है इसे मैं उनकी वाइफ, फैमिली से समझूंगा।’ आमिर का जवाब सुनकर विश्वनाथन आनंद ने कहा, ‘मैं वादा करता हूं कि आपको ऐसी मुश्किल में नहीं डालूंगा जहां आपको रोल के लिए वजन बढ़ाना पड़े।’