बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 2-1 से सीरीज जीत के बाद टीम इंडिया में जश्न का माहौल है। इस मुकाबले में दीपक चाहर ने शानदार हैट्रिक के साथ ही 6 विकेट लिए और चहल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए टी20 में सबसे उम्दा प्रदर्शन किया। वहीं, बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर ने मुश्किल वक्त में न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़कर धमाल किया। इस जबरदस्त प्रदर्शन और टीम की जीत के बाद दोनों का आगाज चहल टीवी पर हुआ। इस शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।

चहल ने दीपक का परिचय कराते हुए कहा कि इन्होंने 6 विकेट लिए और हैट्रिक भी लगाई और मेरा ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके आगे उन्होंने कहा कि बहुत बेशर्म इंसान हो यार। वहीं, चहर ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत अच्छी फीलिंग है। आप घर पर बैठकर सोचोगे तो भी कभी यह नहीं सोच पाओगे की इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 7 रन देकर 6 विकेट लोगे। आपने गलती से सोच भी लिया कि 5 विकेट ले लूंगा तो रन तो कम से कम 20-25 होंगे।

 

इसके बाद अय्यर ने भी दीपक को रोकते हुए कहा कि इसके लिए मुझे भी क्रेडिट देना चाहिए क्योंकि पांचवां कैच मैंने लिए है। वहीं, अय्यर ने इस वीडियो में ताश के पत्तों के साथ एक जादू भी दिखाया, जिसमें वो चहल और चाहर से एक-एक पत्ते को उठाने को कहते हैं और उसमें से छक्के वाला ही पत्ता निकलता है।

इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश के सामने रखा था। वहीं, इसके जवाब में मेहमान टीम 144 के स्कोर पर ही सिमट गई। चाहर को 6 तो शिवम दुबे को तीन सफलता मिली।