युजवेंद्र चहल इन दिनों साउथ अफ्रीका में हैं। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की एकदिवसीय शृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि, वह एक भी मैच नहीं खेल पाए। इस बीच, उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का सोशल मीडिया पर सैंटा अवतार दिखा। धनश्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने यह पोस्ट अपनी शादी की सालगिरह से 2 दिन पहले की। इन तस्वीरों में वह वन पीस ड्रेस में थीं और सैंटा की तरह कैप लगाए हुईं थीं।
धनश्री वर्मा ने क्रिसमस ट्री को अपनी बांहों में ले रखा था। तस्वीरों को पोस्ट करते हुए धनश्री वर्मा ने कैप्शन में लिखा, अपने पेड़ को गले लगाने का वह अहसास। साल का पसंदीदा समय क्रिसमस। इसके अलावा मेरी क्रिस्पी क्रीम टोपी को भी देखने से न चूकें। धनश्री वर्मा की यह पोस्ट वायरल है। पोस्ट को लाखों लोग लाइक्स कर चुके हैं, जबकि हजारों कमेंट्स आ चुके हैं।
धनश्री की पोस्ट पर सोशल मीडिया इनफ्लूयंसर राखी मलिक ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा, धनश्री आप वाकई कमाल लग रही हैं। राखी के कमेंट पर धनश्री ने भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, तुम मेरी wow हो और मैं तुम्हें मिस कर रही हूं। इसके बाद उन्होंने रेड हार्ट वाली 3 इमोजी भी पोस्ट कीं।
धनश्री की पोस्ट पर और भी बहुत से लोगों ने कमेंट्स किए हैं। कुछ लोगों ने उनका नाम भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ भी जोड़ा। कुछ लोगों ने उनके छोटे कपड़ों को लेकर कमेंट्स किए। कुछ लोगों ने हिंदू होकर ईसाइयों का त्योहार मनाने पर भी आपत्ति जताई।
royal.ji3 यूजर ने लिखा, ‘धनश्री आप पर बहुत शर्म आती है। कभी शिवरात्रि, रामनवमी, जन्माष्टमी मनाने के लिए नहीं करती पोस्ट। अपने आप को विदेशी शोऑफ के चक्कर में …. हो गई हो, बेचारे युजी भाई की लाइफ…..।’ gursewak.singh0 ने लिखा, ‘उम्मीद करूंगा 22 जनवरी को राम मंदिर की पोस्ट अपलोड करोगे तब समझ में आएगा कि आप सभी धर्मों का सम्मान करते हो।’ हालांकि, कुछ लोगों ने धनश्री के लुक की तारीफ भी की।
22 दिसंबर 2020 को युजवेंद्र चहल से की थी शादी
दुबई में 27 सितंबर 1996 को जन्मीं धनश्री वर्मा ने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से 8 अगस्त 2020 को सगाई और 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी। धनश्री वर्मा एक यूट्यूबर, डांस कोरियोग्राफर और डेंटिस्ट हैं। धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर पोस्ट शेयर करती रहती हैं।