भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma Chahal) डेटिंस्ट होने के साथ-साथ कोरियाग्राफर (Choreographer) और यूट्यूबर (Youtuber) भी हैं। उनके डांस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं। शायद यही वजह है कि वह ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की बहुत बड़ी फैन हैं।
बता दें बॉलीवुड सुपस्टार ऋतिक रोशन जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ शानदार डांस के लिए भी जाने जाते हैं। वह अक्सर अवॉर्ड शो में डांस परफॉर्मेंस भी करते नजर आते हैं। धनश्री ने ऋतिक रोशन का फैन होने वाली बात इंस्टाग्राम पर सवाल जवाब सेशन के दौरान बताई। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उनका भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ उनका डांस करने का अनुभव भी अद्भुत रहा था।
सवाल जवाब सेशन के दौरान धनश्री से एक फैन ने पूछा, ‘आपका ऑलटाइम फेवरिट डांसर कौन है?’ इस पर धनश्री ने ऋतिक रोशन का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘नो डाउट एबाउट दैट (उनके बारे में कोई संदेह नहीं)।’ एक फैन ने पूछा, ‘ऐसा कौन सा पसंदीदा स्थान है, जहां आप आप समय बिताना चाहती हैं?’ इस पर धनश्री ने लिखा, ‘ऐसी जगह मेरी किकबॉक्सिंग MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) क्लास है।’ धनश्री ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेने वाला अपना वीडियो भी पोस्ट किया।
धनश्री से उनके एक फैन ने श्रेयस अय्यर को लेकर सवाल किया। उसने पूछा, ‘श्रेयस अय्यर के साथ शूटिंग (डांस) का अनुभव कैसा रहा?’ धनश्री ने लिखा, ‘वह एक बहुत अच्छे डांसर हैं। उनके साथ शूटिंग का अनुभव अद्भुत था।’ बता दें कि श्रेयस अय्यर के साथ डांस वाला धनश्री का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था।
उस वीडियो पर 20 लाख से ज्यादा लाइक्स और 5700 से ज्यादा कमेंट्स आए थे। धनश्री का भारतीय ओपनर शिखर धवन के साथ डांस वाला वीडियो भी बहुत पॉपुलर रहा था। उस वीडियो पर भी 18 लाख से ज्यादा लाइक्स और 7300 से ज्यादा कमेंट्स आए थे।
View this post on Instagram
कुछ फैंस ने धनश्री से विराट कोहली अनुष्का शर्मा को लेकर भी सवाल किए। धनश्री ने विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए कहा, ‘उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी मजेदार है। हम उनसे जब भी मिलते हैं बहुत अच्छा लगता है।’ धनश्री ने विराट और युजवेंद्र के साथ वाली अपनी फोटो शेयर की। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर किए गए सवाल पर धनश्री ने कहा, ‘वह बहुत प्यारी हैं। वह बहुत रियल हैं।’ धनश्री ने विराट, अनुष्का और युजवेंद्र के साथ फोटो शेयर की।