भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा अपने डांस वीडियोज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह आयरलैंड में चहल के साथ हैं। वहां वह आयरलैंड के खिलाफ न सिर्फ भारत की टी20 सीरीज की गवाह बनीं, बल्कि उन्होंने पति के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया, जो काफी चर्चा में है।
वीडियो में धनश्री वर्मा आयरलैंड की सड़कों पर गोविंदा और करिश्मा की फिल्म हीरो नंबर 1 के गाने ‘तू मेरा..तू मेरा.. हीरो नंबर 1…. उफ अंदर कितनी गर्मी है, बाहर कितनी सर्दी है, तूने बेदर्दी मेरी हालत कैसी कर दी है’ पर थिरकते नजर आईं। धनश्री सफेद पैंट और सफेद शर्ट के साथ ब्राउन कलर का क्रॉप टॉप पहने हुए हैं।
बता दें पहले टी20 मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने कहा था कि आयरलैंड में इतनी ठंड पड रही है कि 3-3 स्वेटर पहनने के बाद भी उनका काम नहीं चल रहा है। गेंद भी स्पिन नहीं हो पा रही है। अब धनश्री भी अपने डांस के जरिए बताने की कोशिश की है कि आयरलैंड में बहुत ज्यादा ठंड है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस वीडियो के कैप्शन में धनश्री वर्मा ने लिखा, ‘फूलों और मौसम ने मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया। इसे 90 के दशक की तरह कैज़ुअल ही रहने दो।’ धनश्री की यह रील इंस्टाग्राम पर वायरल है। इसे 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि ढाई लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। सैकड़ों लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं।
anujnanavati ने लिखा, ‘गीत और डांस आप तब करती हैं, जब आप युजी को मैन ऑफ द मैच बनते हुए देखती हैं।’ बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में युजवेंद्र चहल ने ही प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। 143___pankaj ने लिखा, ‘ओह भईया… एक क्रिकेट खेल रहा है, कोई इधर डांस कर रहा है।’ आप भी नीचे धनश्री वर्मा का वह डांस वाला वीडियो देख सकते हैं।
divyu__here ने लिखा, ‘मुझे लगता है कैमरा मैन हमारा हीरो है।’ i_m_groot__lover ने लिखा, ‘भाभी जी आईपीएल वाले जूते तो चेंज कर लेतीं।’ yashwant.hadole18 ने लिखा, ‘भाभी युजी भैया के साथ इसी गाने पर डांस करिए।’ ajaytomar481 ने लिखा, ‘जग घुमिया थारे जैसा न कोई।’
कुछ लोगों को धनश्री वर्मा के डांस स्टेप पसंद नहीं आए। कुछ लोगों को यह बात खराब लगी कि धनश्री जिस भी शहर या देश जाती हैं वहां इंस्टाग्राम रील्स बनाती हैं। nicegarey2021 ने लिखा, ‘हा हा बस इसी का इंतजार था आयरलैंड में, जहां जाते हो वहां रील्स बना लेते हो आप।’ kalden201 ने लिखा, ‘हमेशा एक ही स्टेप… फ्लॉप स्टेप्स।’